Gujarat: गुजरात में BJP को टक्कर देने की तैयारी में ओवैसी, BTP के साथ मिलकर AIMIM लड़ेगी अगला विधानसभा चुनाव
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: बिहार (Bihar) में शानदार प्रदर्शन के बाद, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की नजरें बीजेपी के गढ़ गुजरात पर है. पार्टी ने पुष्टि की है कि वह 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ेगी. AIMIM के वरिष्ठ नेता इम्तियाज जलील (Imtiyaz Jaleel) ने शनिवार को घोषणा की कि पार्टी भारतीय ट्राइबल पार्टी (Bharatiya Tribal Party) के साथ गठबंधन कर रही है. भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) राजस्थान और गुजरात में स्थित एक राजनीतिक समूह है. दोनों राज्यों में पार्टी के दो-दो विधायक हैं.

महाराष्ट्र के औरंगाबाद से लोकसभा सांसद रहे जलील ने कहा, "भारतीय ट्राइबल पार्टी और AIMIM गुजरात में अगला विधानसभा चुनाव साथ लड़ेंगे. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुझे गुजरात का दौरा करने और BTP नेताओं के साथ चर्चा करने को कहा है." बीटीपी के अध्यक्ष और आदिवासी नेता छोटू वसावा ने भी इसकी घोषणा की. छोटू वसावा ने AIMIM और BTP के गठबंधन की घोषणा करते हुए कहा है कि गुजरात मे आनेवाले चुनावो में BTP औरAIMIM मिलकर चुनाव लड़ेगी और संविधान को बचाने का काम करेगी. Gujarat: AMC ने ahmedabadcity.gov.in पर जारी किए वैक्सीन रजिस्ट्रेशन फॉर्म.

बता दें कि BTP गुजरात में विपक्ष का हिस्सा है. पार्टी को 2017 के विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले राज्य के अनुभवी राजनीतिज्ञ छोटूभाई वसावा द्वारा बनाया गया था. BTP ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. पार्टी ने इस महीने की शुरुआत में, राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार से बाहर निकलने की घोषणा की थी.

छोटूभाई वसावा ने कहा कि बिहार चुनावों में AIMIM की पांच सीटें आई हैं. गुजरात में उनके साथ गठबंधन से हमारी सीटों बढेंगी. वसावा ने कहा है कि हमारी कोशिश बीजेपी और कांग्रेस दोनों को हराने की है.