Gujarat: AMC ने ahmedabadcity.gov.in पर जारी किए वैक्सीन रजिस्ट्रेशन फॉर्म
वैक्सीन Photo Credits: IANS

अहमदाबाद (Ahmedabad) के नागरिक निकाय (AMC) ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर COVID-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. एएमसी ने इस बाबत एक अधिसूचना जारी की. अधिसूचना जारी होने के बाद फॉर्म शुक्रवार को एएमसी की वेबसाइट - ahmedabadcity.gov.in पर अपलोड किया गया. उपर्युक्त पोर्टल पर उपलब्ध Google डोक्युमेंट फॉर्म को भरकर शहर वासी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन फ्रंटलाइन वारियर्स और 50 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए www.Ahmedabadcity.gov.in पर उपलब्ध होगा.

यहां तक ​​कि 50 वर्ष से कम आयु के वे लोग जिन्हें रक्तचाप या मधुमेह है, वे रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए मांगे गए विवरण जैसे आवासीय पता, नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा. जानें क्यों इतनी तेजी से फैल रहा है कोविड-19 का नया स्ट्रेन, क्या कहते है एक्सपर्ट. 

AMC ने जारी किया नोटिफिकेशन:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा तैयार की गई टीकाकरण रणनीति के अनुसार नागरिक निकाय पहले स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की खुराक प्रदान करेगा, उसके बाद 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और कोमोरिडिटी से पीड़ित लोगों को टीका लगाया जाएगा. उपरोक्त समूहों को कमजोर और उच्च जोखिम के रूप में वर्गीकृत किया गया है.

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 910 नए मामले सामने आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,40,105 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार की शाम एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान संक्रमण से छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,268 पहुंच गई है. अभी राज्य में 10,631 मरीजों का इलाज चल रहा है.