Delhi Assembly Elections 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 20 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इस बार पार्टी ने कई बदलाव किए हैं. सबसे बड़ा बदलाव यह है कि पटपड़गंज से तीन बार विधायक रहे मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से उम्मीदवार बनाया गया है. उनकी जगह पटपड़गंज से हाल ही में पार्टी में शामिल हुए सिविल सर्विस कोच अवध ओझा को टिकट दिया गया है. पार्टी ने अपनी पहली सूची नवंबर में जारी की थी, जिसमें 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे.
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि उम्मीदवारों का चयन पूरी पारदर्शिता और क्षेत्रीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया गया है. AAP अपने प्रदर्शन को दोहराने के लिए तैयार है और दिल्ली में एक बार फिर सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
ये भी पढें: Jitendra Singh Shanti joins AAP: भाजपा को झटका, पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह शंटी ‘आप’ में शामिल
पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया की जगह अवध ओझा को मिला टिकट
Phir Layenge Kejriwal🔥
Second List of candidates for Delhi Assembly Elections 2025 is here!
All the best to all the candidates ✌️🏻 pic.twitter.com/g0pymzlIaG
— AAP (@AamAadmiParty) December 9, 2024
70 में से 15 मौजूदा विधायकों को नहीं दिया टिकट
AAP ने यह भी कहा कि 2020 के चुनावों की तरह इस बार भी पार्टी ने बदलाव की नीति अपनाई है. पिछली बार 70 में से 15 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया गया था, जबकि 24 नए चेहरों को मौका मिला था. इनमें मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी, राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और दिलीप पांडे शामिल थे. ये तीनों 2019 के लोकसभा चुनाव में हार गए थे, लेकिन विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करवाई थी.
जल्द ही बचे उम्मीदवारों की घोषणा होगी
AAP के सूत्रों ने बताया कि बाकी बचे उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. वहीं, पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार में जुट गए हैं.