Jitendra Singh Shanti joins AAP: भाजपा को झटका, पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह शंटी 'आप' में शामिल
Jitendra Singh Shanti (img: tw)

नई दिल्ली, 5 दिसंबर : दिल्ली में चुनावी मौसम आते ही नेताओं का पार्टी बदलने का दौर शुरू हो गया है. भाजपा को झटका देते हुए उसके पूर्व विधायक और समाजसेवी जितेंद्र सिंह शंटी गुरुवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और इसे पार्टी के लिए गर्व की बात बताया.

अरविंद केजरीवाल ने पूर्व भाजपा विधायक जितेंद्र सिंह शंटी के आप में शामिल होने का ऐलान किया. शंटी साल 2013 में भाजपा से विधायक रह चुके हैं. केजरीवाल ने उनका आप में स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. यह भी पढ़ें : दिल्ली तिहरा हत्याकांड: पुलिस ने जंगल से खून से सने कपड़े और चाकू बरामद किया

मशहूर समाजसेवी और पद्म श्री जितेंद्र सिंह शंटी लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार कराने, बीमार लोगों को एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने वाले और खुद 100 से अधिक बार रक्तदान करके रिकॉर्ड बना चुके हैं. वह 2013 में शाहदरा सीट से भाजपा के टिकट पर विधानसभा पहुंचे थे. राम निवास गोयल के आप से इस्तीफे के बाद शंटी को शाहदरा से टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जितेंद्र सिंह शंटी के पार्टी में आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी. जिस तरीके से उन्होंने काम किया है और उनकी समाज सेवा को देखते हुए लोग इन्हें एंबुलेंस मैन और अलग-अलग नामों से बुलाते हैं. यह बहुत ही गर्व की बात है.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जो व्यक्ति मृत लोगों के लिए काम करता है वह बड़े दिल का ही हो सकता है क्योंकि मृत लोगों से वोट नहीं मिलता है. मुझे बताया गया है कि उन्होंने अब तक 70 हजार से ज्यादा लावारिस शवों का सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार करवाया है. करोना काल में जब लोग अपनों के शवों को लेने से कतराते थे, उस समय जितेंद्र सिंह शंटी ने एक जिम्मेदार नागरिक और समाजसेवी की भूमिका निभाई. उन्हें उस वक्त करोना हो गया था और परिवार की चिंता न करते हुए उन्होंने अपना काम जारी रखा. इसलिए इन्हें पद्मश्री से नवाजा गया था.

अरविंद केजरीवाल ने खुद को और जितेंद्र सिंह शंटी को शहीद-ए-आजम भगत सिंह का चेला बताया. उन्होंने बताया कि जब यह सरकार में भी आएंगे और सरकारी तंत्र उनके साथ जुड़ेगा तो उनके काम को बल मिलेगा.