AAP National Plan: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है. बीजेपी द्वारा किए गए आक्रामक प्रचार के बावजूद केजरीवाल की पार्टी 70 में से 62 सीट जीतने में कामयाब रही हैं. सिसोदिया समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं. रविवार को आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं, पार्टी के 6 अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.
दिल्ली में मिली कामयाबी के बाद अब आप के राष्ट्रीय राजनीति में भी सक्रीय होने की बात कही जा रही हैं. पार्टी विधायक सोमनाथ भारती ने भी दावा किया था कि जनता आप को राष्ट्रव्यापी पार्टी के रूप में देखना चाहती है और उन्हें निराश नहीं किया जाएगा. इस बीच आज आप के राज्यसभा सांसद सुशिल गुप्ता ने भी इस मामले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, "अगर जनता हमें बुलाती है, तो हमें जाना होगा. अगर देश को सुधारना है तो जनता हमें जहां भी बुलाएगी हम जाएंगे."
Sushil Gupta, Aam Aadmi Party (AAP) MP, on if the party is planning to expand its presence beyond Delhi: If the public calls us, then we will have to go. If the country has to be improved then we will go wherever the public calls us. pic.twitter.com/Ff4nb5vVEs
— ANI (@ANI) February 17, 2020
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिली है. दिल्ली चुनावों के दौरान आप और बीजेपी के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला था. एक समय ऐसा लगने लगा था कि आम आदमी पार्टी 45 के पास सिमट जाएगी और बीजेपी 25 सीट जीतेगी मगर ऐसा हुआ नहीं.
वैसे, आप का सबसे पहला लक्ष 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव होगा. पार्टी (आप) पंजाब में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए अपने मॉडल को विस्तार देने को लेकर विचार-विमर्श शुरू कर चुकी है.













QuickLY