पटना: राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) ने रविवार यानि आज नितीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में बांध का काम रुका हुआ है जिसकी वजह से पूरा उत्तर बिहार खतरे में है. जल जमाव के कारण सिर्फ पटना (Patna) ही नहीं बल्कि जिला मुख्यालय सब परेशान हैं. प्री मानसून के लिए कोई काम नहीं किया गया बल्कि करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाया गया है लेकिन काम जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं देता.
इसके अलावा बिहार (Bihar) में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य में पिछले 15 वर्षों में 55 बड़े घोटाले हुए लेकिन किसी भी बड़े अधिकारी या मंत्री के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. इन घोटालों में फंसे हजारों करोड़ रुपये कौन लौटाएगा?:
55 major scams took place in Bihar in the last 15 years but no concrete action has been taken against any senior officer or minister. Govt is trying to shield some big shots. Who will return thousands of crores of money swindled in these scams?:Leader of Opposition Tejashwi Yadav pic.twitter.com/6jbbEZ23Sy
— ANI (@ANI) June 28, 2020
इससे पहले हाल ही में तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में साइकिल पर सवार होकर मार्च निकाला था और इस दौरान रस्सी से ट्रैक्टर को खींचकर विरोध प्रदर्शन जताया था. तेजस्वी यादव पटना के दस सकुर्लर रोड स्थित अपनी माता और पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी के आवास से अपने बडे भाई और विधायक तेजप्रताप यादव और सैकड़ों समर्थकों के साथ साइकिल पर सवार होकर डाकबंगला चौराहा पहुंचे. जहां पर उन्होंने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में रस्सी से ट्रैक्टर को खींचकर विरोध प्रदर्शन व्यक्त किया.
बता दें कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव 2020 के लिए सभी पार्टियां जीतोड़ मेहनत कर रही हैं. राज्य निर्वाचन विभाग जिस प्रकार से बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी में जुटी है. उससे समझना मुश्किल नहीं है कि बिहार विधानसभा के चुनाव अपने नियत समय पर ही होंगे. जाहिर है कि अगर नियत समय पर चुनाव होते हैं तो अधिसूचना सितंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जारी हो सकता है.