पटना: 2019 लोकसभा चुनावों को लेकर भले ही समय-समय पर ऐसी ख़बरें आती रहती हैं कि बिहार में एनडीए में सब कुछ ठीक चल रहा है मगर सूबे के सत्ताधारी गठबंधन के बीच उथल-पुथल जारी है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी सामने आई है. इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. बिहार के मुज्ज़फरपुर में एक कार्यक्रम में बोलते हुआ कुशवाह ने कहा कि, नीतीश जी जब आप और हम एक ही परिवार से है तो उपेंद्र कुशवाह नीच कैसे हो गया.
वे यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि आपको भले ही जरूरत हो या नहीं लेकिन प्रदेश की जनता आप से यह जानना चाहती है कि आपकी डीएनए की रिपोर्ट क्या है और वह आई या नहीं आई. आई तो क्या रिपोर्ट है? जरा बताने का काम कीजिए.'
PM ne kisi aur sandarb mein DNA ki baat kari thi (before Bihar polls), par Nitish Kumar ne apni party ke logo se kaha ki baal aur nakhoon kat kar Delhi bhejo humara DNA kaisa hai iski report hum chahiye.Hum aaj bhi intezaar mein hain ki woh DNA ki report aayi ya nahi?: U Kushwaha pic.twitter.com/kziJcOpSM0
— ANI (@ANI) November 5, 2018
सियासी जानकारों की माने तो कुशवाहा सूबे में ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं और वे ऐसे बयान देकर NDA पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही वे बिहार के अरवल जिले में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मिल चुके हैं.
यह भी पढ़े: उपेंद्र कुशवाहा ने बढ़ाई बीजेपी की मुसीबत, 66 जगहों पर उतरेंगे अपने उम्मीदवार
बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बिहार की 40 में से 22 सीटें मिलीं थीं, जबकि सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) को क्रमश:6 और 3 सीटें मिलीं थीं.