बिहार में NDA में दरार: उपेंद्र कुशवाहा ने बोला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला, कहा- डीएनए रिपोर्ट आई या नहीं
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा (Photo Credits: IANS)

पटना: 2019 लोकसभा चुनावों को लेकर भले ही समय-समय पर ऐसी ख़बरें आती रहती हैं कि बिहार में एनडीए में सब कुछ ठीक चल रहा है मगर सूबे के सत्ताधारी गठबंधन के बीच उथल-पुथल जारी है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी सामने आई है. इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. बिहार के मुज्ज़फरपुर में एक कार्यक्रम में बोलते हुआ कुशवाह ने कहा कि, नीतीश जी जब आप और हम एक ही परिवार से है तो उपेंद्र कुशवाह नीच कैसे हो गया.

वे यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि आपको भले ही जरूरत हो या नहीं लेकिन प्रदेश की जनता आप से यह जानना चाहती है कि आपकी डीएनए की रिपोर्ट क्या है और वह आई या नहीं आई. आई तो क्या रिपोर्ट है? जरा बताने का काम कीजिए.'

सियासी जानकारों की माने तो कुशवाहा सूबे में ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं और वे ऐसे बयान देकर NDA पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही वे बिहार के अरवल जिले में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मिल चुके हैं.

यह भी पढ़े: उपेंद्र कुशवाहा ने बढ़ाई बीजेपी की मुसीबत, 66 जगहों पर उतरेंगे अपने उम्मीदवार

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बिहार की 40 में से 22 सीटें मिलीं थीं, जबकि सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) को क्रमश:6 और 3 सीटें मिलीं थीं.