पटना: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है और सभी सियासी पार्टियां पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. सूबे में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. सूबे में लगातार नए समीकरण बन रहे हैं. इस बीच केंद्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने चुनावों में 66 उम्मीदवार उतारने की बात कही है. बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को एक चरण में वोटिंग होगी. मतगणना 11 दिसंबर को होगी और उसी दिन परिणाम आ जाएंगे.
मंगलवार को पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनकी पार्टी भी मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 66 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
We are declaring our candidates in 66 constituencies for Madhya Pradesh Assembly elections: Union minister and Rashtriya Lok Samata Party (RLSP) president Upendra Kushwaha pic.twitter.com/svhN5SauPm
— ANI (@ANI) October 30, 2018
बता दें कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के चुनावी मैदान में उतरने से बीजेपी को नुकसान हो सकता है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी के साथ गठबंधन पर भी कुशवाहा ने अपना रुख साफ़ किया. कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने बीजेपी आलाकमान को बता दिया है कि उनकी पार्टी को कितनी सीट चाहिए. इस मामले में अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है.
We have made Bharatiya Janata Party aware of what our party & supporters want for seat-sharing (in 2019 Lok Sabha polls). They said we will hold discussions. Discussions were positive but nothing has been finalised yet: Union minister and RLSP president Upendra Kushwaha pic.twitter.com/u7VqPjW7ne
— ANI (@ANI) October 30, 2018
बता दें कि कुशवाहा काफी समय से बीजेपी पर दबाव बना रहे हैं. वे लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में ज्यादा से ज्यादा सीटें लड़ना चाहते हैं. कुछ समय पहले ऐसे भी कयास लगाए जा रहे थे कि वह एनडीए का साथ छोड़कर आरजेडी गठबंधन से जुड़ सकते हैं.