दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के गरीबों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी को सत्ता में वोट दिया जाता है, तो ये उनकी 10 गारंटी में से पहली गारंटी होगी.
केजरीवाल ने कहा, "हम देश में 24 घंटे बिजली देंगे. देश में 3 लाख मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता है, लेकिन खपत सिर्फ 2 लाख मेगावाट है. हमारा देश मांग से ज्यादा बिजली उत्पादन कर सकता है. हमने दिल्ली और पंजाब में ये कर दिखाया है, हम देश में भी ऐसा करेंगे. हम सभी गरीबों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देंगे. इसमें 1.25 लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा, हम इसका इंतजाम कर सकते हैं..."
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal announces to provide up to 200 units of free electricity to all the poor in the country if voted to power.
He says "Out of the 10 guarantees, the first guarantee is that we will provide 24-hour electricity in the country. The country has the… pic.twitter.com/ShOE2AxR53
— ANI (@ANI) May 12, 2024
केजरीवाल का यह ऐलान आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. गरीबों को मुफ्त बिजली का वादा करके आम आदमी पार्टी देशभर में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही है.
केजरीवाल ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद हमारी पार्टी और ज्यादा एकजुट हो गई. न ये हमारी सरकार गिरा पाए न एमएलए तोड़ पाए. न पंजाब सरकार पर कोई डेंट लगा पाए. केजरीवाल ने कहा कि इनका पूरा प्लान फेल हो गया.