नई दिल्ली: बीते बुधवार को राजधानी दिल्ली (Delhi) स्थित पश्चिम विहार (Paschim Vihar) इलाके से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक खबर सामने आई. इस दुर्घटना में आरोपी व्यक्ति ने एक 12 वर्षीय मासूम लड़की के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसपर जानेलवा हमला किया. पीड़िता को सर्वप्रथम गंभीर हालत में संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल (Sanjay Gandhi Memorial Hospital) में भर्ती कराया गया, लेकिन पीड़िता की हालत गंभीर होता देख उसे एम्स के लिए रेफर कर दिया गया. फिलहाल 12 वर्षीय मासूम बच्ची अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है.
राजधानी दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) गुरुवार यानि आज पीड़िता की स्थिति का जायजा लेने के लिए एम्स पहुंचे, और इस दौरान उन्होंने बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की. अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'बच्ची ही हालत गंभीर है, उसे अंदर तक चोटें आई हैं. बच्ची बेहोशी की हालत में है, उसकी सर्जरी की गई है. हम लोग परिवार को सरकार की तरफ से 10 लाख रुपये का मुआवजा देंगे,'
बच्ची ही हालत गंभीर है, उसे अंदर तक चोटें आई हैं। बच्ची बेहोशी की हालत में हैं, उसकी सर्जरी की गई है। हम लोग परिवार को सरकार की तरफ से 10 लाख रुपये का मुआवजा देंगे: एम्स में 12 वर्षीय रेप पीड़िता के माता-पिता से मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/IrIVDAtRgN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2020
यह भी पढ़ें- दिल्ली: CM अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में अवैध शराब के कारण हुई मौतों पर जताया दुख, की CBI जांच की मांग
बता दें कि इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस पूरी घटना के पीछे कौन है. फिलहाल पुलिस सुराग इकठ्ठा करने में जुटी हुई है.
पुलिस के अनुसार यह घटना उस वक्त घटी जब बच्ची अपने घर में अकेले थी. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं इस घटना ने एक बार फिर से निर्भया केस की पूरी झांकी आंखो के सामने लाकर रख दी है. लोग अब इस घटना के अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.













QuickLY