VIDEO: रायपुर में गुंडों और बदमाशों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, स्टेशन में लगाई परेड, बनाया मुर्गा, लगवाई उठक बैठक, वीडियो आया सामने

नए वर्ष को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस एक्शन मोड़ पर है. क्राइम की रोकथाम के लिए क्राइम ब्रांच पुलिस ने अलग अलग पुलिस स्टेशनों में 50 से ज्यादा चाकुबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को पुलिस स्टेशन बुलवाया.

Credit-(X ,@inhnewsindia)

रायपुर, छत्तीसगढ़: नए वर्ष को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस एक्शन मोड़ पर है. क्राइम की रोकथाम के लिए क्राइम ब्रांच पुलिस ने अलग अलग पुलिस स्टेशनों में 50 से ज्यादा चाकुबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को पुलिस स्टेशन बुलवाया.इन लोगों को पुलिस ने मुर्गा बनवाया, उठक बैठक लगवाई और इन्हें स्कूल में जिस तरह से मारते है, उसी तरह से इनके हाथों पर बेल्ट भी मारा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर चाकू , तलवार लहरानेवाले युवकों को इस दौरान सख्त चेतावनी भी दी गई है. इस समय पुलिस अधीक्षक द्वारा खुद चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों को समझाईश दी गई. इस दौरान इन्हें कहा गया है की किसी भी तरह से अपराध में शामिल न रहे, इसके साथ ही अगर इनके साथी अपराध में शामिल है तो उनकी जानकारी पुलिस को दे. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @inhnewsindia नाम के हैंडल से एक्स पर शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: रायपुर में वहशी बन गया शख्स! बाड़े में घुसकर बकरी को पत्थरों से मारा और दबाया गला, वीडियो आया सामने

रायपुर पुलिस ने  अपराधियों और चाक़ूबाजों को दी समझाईश 

50 से ज्यादा चाकूबाज और हिस्ट्रीशीटरों की लगी क्लास

पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 50 से ज्यादा चाकूबाजों और हिस्ट्रीशीटरों को क्राइम ब्रांच हाजिर कर उनकी जमकर क्लास ली. इस दौरान सख्त हिदायत दी गई और किसी भी तरह के अपराधों में शामिल न रहे.

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर चाक़ू के साथ वीडियो फोटो अपलोड करनेवाले भी रहें शामिल

पिछले कई दिनों से लोग लोग सोशल मीडिया पर चाक़ू के साथ दबंगगिरी दिखाने के लिए फोटो और वीडियो अपलोड करते दिखाई दिए थे. इन लोगों को भी मुर्गा बनाकर और उठक बैठक करवाकर इन्हें सबक सिखाया गया.

 

Share Now

\