PNB Scam, 12 अप्रैल: 13,578 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के सिलसिले में नीरव मोदी के करीबी सुभाष शंकर को सीबीआई की टीम मिस्र के काहिरा शहर से मुंबई लेकर आई है. अब उसे कोर्ट में पेश कर जांच एजेंसी हिरासत की मांग करेगी. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि परब ‘फायरस्टार डायमंड’ में उप महाप्रबंधक (वित्त) था.
सुभाष शंकर नीरव मोदी की एक कंपनी के डीजीएम (DGM) था. सीबीआई ने नीरव मोदी पर सबूतों/गवाहों से छेड़छाड़ करने और अपने कुछ कर्मचारियों का अपहरण कर उसे काहिरा ले जाने का भी आरोप लगाया था. CBI पहले ही नीरव मोदी, निशाल मोदी के साथ सुभाष शंकर के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.
2018 में दर्ज हुए केस के बाद से ही सुभाष शंकर फरार चल रहा था. वह मिस्र के काहिरा में छिपा हुआ था. अब उसे मुंबई की सीबीआई अदालत में पेश कर हिरासत की मांग की जाएगी.
Subhash Shankar, who is close aide of Nirav Modi has been brought to Mumbai by CBI team from Cairo city of Egypt, in connection with the multi-crore Punjab National Bank (PNB) scam worth Rs 13,578 crores: CBI sources
— ANI (@ANI) April 12, 2022
उन्होंने बताया कि काहिरा में कथित रूप से छुपे हुए परब को ‘‘निर्वासित किए जाने के बाद’’ मंगलवार तड़के मुंबई लाया गया. अधिकारियों ने बताया कि नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी की संलिप्तता वाला मामला सामने के बाद से परब फरार था.
भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पर PNB को करीब 13 हजार करोड़ रुपए का लोन लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप है. नीरव मोदी लंदन फरार हो गया था. भारत की जांच एजेंसी उसे लगातार देश वापस लाने की कोशिश कर रही है.