नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं. रविवार को उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद अब PMO इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर और कवर फोटो को अपडेट कर दिया है. पीएमओ इंडिया ने एक्स अकाउंट के कवर फोटो में पीएम मोदी की संविधान को नमन करने वाली तस्वीर लगाई है. PM Modi's Appeal: प्रधानमंत्री की समर्थकों से अपील, सोशल मीडिया प्रोफाइल से हटा लें 'मोदी का परिवार'
पीएमओ इंडिया के फोटो बदलने पर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तंज कसा है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि "यह 2024 के चुनावों के निर्णायक मुद्दे के रूप में संविधान की सुरक्षा पर राहुल गांधी के विचारों का प्रत्यक्ष प्रभाव है."
राहुल गांधी के विचारों का प्रभाव
This is the direct impact of Rahul Gandhi's singleminded focus on protection of the Constitution as the defining issue of the 2024 elections https://t.co/JYMIwAVFUn
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 11, 2024
संविधान के मुद्दे पर हमलावर रही कांग्रेस
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर संविधान के मुद्दे को लेकर हमलावर रही. बीजेपी नेताओं का संविधान को लेकर दिखा बड़बोलापन पार्टी को भारी पड़ा. राहुल गांधी ने संविधान की रक्षा का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी और बीजेपी को जमकर घेरा था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी रैलियों में कहा था कि अगर बीजेपी केंद्र में सत्ता में लौटी तो वह गरीबों, दलितों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गों को अधिकार देने वाले संविधान को निकाल देगी.
राहुल गांधी ने बीजेपी के '400 पार' नारे को लेकर कहा कि अगर बीजेपी दो तिहाई बहुमत से सत्ता में आई संविधान को खत्म कर देगी. गांधी के अभियान को जोर देने का कम फैजाबाद के उम्मीदवार लल्लू सिंह सहित कुछ बीजेपी नेताओं ने किया जिन्होंने जोर देकर कहा कि संविधान में व्यापक बदलाव लाने के लिए लोकसभा में 400 सीटों की जरूरत है.