अभिनंदन की रिहाई के ऐलान पर बोले पीएम मोदी, अभी-अभी एक पायलट प्रोजेक्ट हुआ है, अब रियल करना है, देखें Video
पीएम मोदी (Photo Credit: Twitter @BJP4India)

भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) की रिहाई के ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि अभी-अभी एक 'पायलट प्रोजेक्ट' पूरा हो गया. अभी रियल करना है. दरअसल, पीएम मोदी ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर दिल्ली के विज्ञान भवन में शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार प्रदान किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट होने के बाद स्केलेबल किया जाता है. तो अभी-अभी एक पायलट प्रोजेक्ट हो गया. अभी रियल करना है. पहले तो प्रैक्टिस थी. पीएम मोदी के इस बयान पर जमकर तालियां बजाई गईं.

देखें वीडियो-

इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को घोषणा की कि भारतीय वायुसेना के पकड़े गए पायलट अभिनंदन को ‘‘शांति पहल’’ के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा. इमरान ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए यह अप्रत्याशित घोषणा की. उनकी इस घोषणा से कुछ देर पहले ही विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि दोनों देशों के बीच तनाव में कमी के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान अपने भारतीय समकक्ष के साथ बातचीत करने को तैयार हैं. यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं के साथ किया महासंवाद, कहा- दुश्मन के खिलाफ हर भारतीय दीवार बनकर खड़ा हो

विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने जब संसद में बोलना शुरू किया तो इमरान ने उन्हें रोकने के लिए माफी मांगी और कहा कि वह घोषणा करना चाहते हैं कि बुधवार को पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा पकड़े गए भारतीय वायुसेना के पायलट को ‘‘शांति पहल’’ के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा. उनकी इस घोषणा की पाकिस्तानी सांसदों ने मेजें थपथपा कर स्वागत किया.

भाषा इनपुट