प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दुनिया के सबसे ज्यादा अडमायर किए जाने वाले भारतीय बन गए हैं. यूके (UK) की रिसर्च और डाटा एनालिटिक्स कंपनी YouGov द्वारा किए गए वार्षिक अध्ययन में पीएम मोदी (PM Modi) का नाम सबसे अव्वल स्थान पर आया है. ये सर्वे ऑनलाइन वोटिंग द्वारा किया गया था जिसमें दुनिया के सबसे ज्यादा अडमायर (admire) किए जाने पुरुष और स्त्रीयों की एक लिस्ट तैयार की गई.
भारत (India) में पीएम नरेंद्र मोदी का नाम सूचि में सबसे ऊपर वोट किया गया. वहीं ग्लोबल रैंकिंग में उनका स्थान 6वें नंबर पर है. ये भी बताया गया कि लिस्ट में पीएम मोदी ही ऐसे राजनेता है जिनका नाम शामिल है. लिस्ट का बचा हुआ हिस्सा बॉलीवुड स्टार्स से भरा हुआ है. इनमें किसी भी बिजनेसमैन और स्पोर्ट्स पर्सनालिटी का नाम शामिल नहीं है.
पुरुषों की टॉप 20 लिस्ट में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) का नाम शामिल है तो वहीं महिलाओं की लिस्ट में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ऐश्वर्य राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का नाम मौजूद है.
माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) दुनिया के सबसे ज्यादा अडमायर किए जाने वाले व्यक्ति हैं तो वहीं अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (former US President Barack Obama) का नाम लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. उनकी पत्नी मिशेल ओबामा (Michelle Obama) दुनिया की सबसे ज्यादा अडमायर की जानेवाली महिलाओं की सूचि में सबसे टॉप पोजीशन पर हैं.
सिर्फ ओबामा की नहीं बल्कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) और उनकी पत्नी पेंग लीयुआन (Peng Liyuan) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.
इन सबके अलावा जहां हिलेरी क्लिंटन (Hillary Clinton) और मेलानिया ट्रम्प (Melania Trump) का नाम सबसे ज्यादा अडमायर की जानेवाली महिलाओं में शामिल है वहीं उनके पति बिल क्लिंटन (Bill Clinton) और डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं.