Women's Day 2020: महिला दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- नारी शक्ति को सैल्यूट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Twitter)

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने महिलाओं को बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी अपने ट्वीट में लिखा, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई! हम अपनी नारी शक्ति की भावना और उपलब्धियों को सैल्यूट करते हैं. उन्होंने लिखा, जैसा कि मैंने कुछ दिन पहले ही कहा था, मैं वैसा ही कर रहा हूं. आज दिनभर समय-समय पर सात महिलाएं मेरा सोशल मीडिया अकाउंट संभालेंगी और अपने जीवन से जुड़े यादगार पलों को शेयर करेंगी. पीएम मोदी ने लिखा, पूरे दिन सात महिलाएं अपनी जीवन यात्राएं साझा करेंगी और मेरे सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से संभवत: आपसे बातचीत करेंगी. भारत के सभी हिस्सों में उत्कृष्ट महिलाएं हैं. इन महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन काम किया है. इनका संघर्ष और आकांक्षाएं लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं. आइए हम इन महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाएं और उनसे सीखें.'

प्रधानमंत्री मोदी ने सात महिलाओं को अपना ट्विटर अकाउंट सौंप दिया है. इनमें पहली महिला स्नेहा मोहन दास हैं. स्नेहा मोहन दास फूडबैंक नाम से अभियान चलाती हैं जो बेघरों को खाना देने का काम करता है. उन्होंने अपनी कहानी साझा करते हुए लिखा, 'खाना जरूरी है इसके बारे में सुना होगा. अब समय है कि इसपर कार्य किया जाए और गरीबों को एक बेहतर भविष्य दिया जाए. मुझे अपनी मां से प्रेरणा मिली जिन्होंने बेघरों को खाना खिलाने की आदत डाली. यह भी पढ़ें- Women's Day 2020: महिला दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह समेत इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं.

यहां देखें पीएम मोदी का ट्वीट-

स्नेहा मोहन दास ने कहा, "मैंने फूडबैंक इंडिया नाम के अभियान की शुरुआत की. भूख मिटाने की दिशा में मैंने स्वयंसेवियों के साथ काम किया जिनमें से ज्यादातर विदेश में रहते हैं. हमने 20 से ज्यादा सभाएं की और अपने काम के जरिए कई लोगों को प्रभावित किया. हमने साथ में मिलकर खाना बनाने, कुकिंग मैराथन, स्तनपान जागरुकता जैसी गतिविधियों की शुरुआत की." उन्होंने कहा, मुझे तब सशक्त महसूस होता है जब मैं वह करती हूं जिसका मुझे शौक है. मैं अपने देश के नागरिकों खासकर महिलाओं को आगे आने और मेरे साथ हाथ मिलाने के लिए प्रेरित करना चाहती हूं. मैं सभी से आग्रह करती हूं कि कम से कम एक जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन कराएं.'