रविवार को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) मनाया जा रहा है. इस दिवस को मनाने के पीछे विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय महिलाओं के प्रति सम्मान प्रकट करने का दिन है. महिला दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) समेत कई दिग्गज नेताओं ने महिलाओं को शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'आइए, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, हम सब महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने का संकल्प दुहराएं, जिससे कि वे अपनी इच्छानुसार, अपनी आशाओं व आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में निर्बाध रूप से आगे बढ़ती रहें. अपने एक अन्य ट्वीट में राष्ट्रपति ने लिखा, ' अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, मैं सभी महिलाओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. यह दिवस, समाज, देश एवं विश्व के निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका तथा अथक प्रयासों के लिए, उनके प्रति सम्मान प्रदर्शित करने का अवसर है.
गृह मंत्री अमित शाह ने भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई. मैं नारी-शक्ति को नमन करता हूं जिन्होंने समय समय पर हमारे समाज को आकार देने और पोषण करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. महिलाएं हमेशा हमारे जीवन की मशाल की वाहक रही हैं, उनकी निस्वार्थता और बलिदान को किसी भी भूमिका में नहीं रखा जा सकता है. यह भी पढ़ें- International Women's Day 2020: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गूगल ने खास Doodle बनाकर किया महिलाओं को सलाम.
यहां देखें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ट्वीट-
आइए, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, हम सब महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने का संकल्प दुहराएं, जिससे कि वे अपनी इच्छानुसार, अपनी आशाओं व आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में निर्बाध रूप से आगे बढ़ती रहें।
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 8, 2020
यहां देखें गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट-
Greetings on International Women’s Day.
I bow to the Naari-Shakti who have time and again played a defining role in shaping and nurturing our society. Women have always been the torch bearers of our lives, their selflessness and sacrifices in any role cannot be put in words. pic.twitter.com/1ahzlcktu4
— Amit Shah (@AmitShah) March 8, 2020
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी महिला दिवस पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हम सभी प्रयासों में समावेशी विकास और समानता के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं. हम एक साथ पनपे और अपने सपनों का राष्ट्र बनाएं. महिलाओं के नेतृत्व में विकास से समृद्ध एक नया भारत."
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का ट्वीट-
This International Women’s day we reaffirm our commitment to inclusive growth & parity in all endeavours. May we thrive together and build a Nation of our dreams; a New India ably enriched by Women-led development. #InternationalWomensDay #IWD2020 #SheInspiresUs pic.twitter.com/8Bn1sdSLJX
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 8, 2020
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी शुभकामनाएं -
Union HRD Minister Ramesh Pokhriyal Nishank: On the occasion of #InternationalWomensDay, I extend my best wishes to all the women. We are working towards women empowerment by the way of the new education policy. Today, 'Beti Padhao, Beti Bacho' is reaching newer heights. pic.twitter.com/KbmovqWOcm
— ANI (@ANI) March 8, 2020
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बधाई दी. उन्होंने कहा, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर के अवसर पर, मैं सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देता हूं. हम नई शिक्षा नीति के माध्यम से महिला सशक्तीकरण की दिशा में काम कर रहे हैं. 'आज बेटी पढाओ, बेटी बचाओ' नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है.