आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयवाड़ा (Vijayawada) के एक कोविड सेंटर में भीषण आग (Fire Breaks) लगने 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं 30 लोगों को रेस्क्यू कर के बचा लिया गया. जिस होटले में आग लगी थी उसका इस्तेमाल कोविड फैसिलिटी के रूप में किया जा रहा था. अधिकारीयों के मुताबिक सुबह करीब 5:09 बजे आग लगने की सूचना मिली, 25-30 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया था. इस दौरान लोगों को बचाया गया और जो घायल थे उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं इस हादसे के बाद पीएम मोदी ( PM Modi) ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, विजयवाड़ा के कोविड सेंटर में आग लगने से दुख हुआ. उन्होंने कहा कि मेरी सदभावना उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है.
पीएम मोदी ने आगे कहा, मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से मौजूदा स्थिति पर चर्चा की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. वहीं देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी. वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इस घटना पर दुख जताया है और जांच के आदेश दिए हैं.
पीएम मोदी का ट्वीट:-
Anguished by the fire at a COVID Centre in Vijayawada. My thoughts are with those who lost their loved ones. I pray that the injured recover as soon as possible. Discussed the prevailing situation with AP CM Jagan Mohan Reddy ji & assured all possible support: PM Modi (file pic) pic.twitter.com/uUMqBywEoK
— ANI (@ANI) August 9, 2020
आंध्र प्रदेश सरकार ने विजयवाड़ा में कोविड फैसिलिटी के तौर पर इस्तेमाल किए जा रहे होटल में लगी आग में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
ANI का ट्वीट:-
Andhra Pradesh government announces Rs 50 lakhs ex gratia each to the families of those who lost their lives in the fire at a hotel, being utilised as a #COVID19 facility in Vijayawada. https://t.co/epg5bdZCwp
— ANI (@ANI) August 9, 2020
गौरतलब हो कि इससे पहले मई में आंध्र प्रदेश में विशाखापटट्नम में एलजी पॉलिमर में हुए गैस रिसाव के कारण 12 व्यक्तियों की मौत हो गई थी. वहीं हाल ही में शराब की लत के कारण सैनिटाइजर का सेवन कर रहे 12 व्यक्तियों की मौत हो गई थी.