प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए US-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) द्वारा आयोजित इंडिया आइडियाज़ शिखर सम्मेलन में कहा कि पिछले छह वर्षों के दौरान हमने अपनी अर्थव्यवस्था को अधिक सुधार योग्य बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं. इन सुधारों की वजह से प्रतिस्पर्धात्मकता, पारदर्शिता, डिजिटाइजेशन, इनोवेशनऔर पॉलिसी स्थिरता बढ़ी है. हम जानते हैं दुनिया को बेहतर भविष्य की जरूरत है. कार्यक्षमता और दुनिया की इकोनॉमिक पर फोकस करना जरूरी है. इस विकास में गरीबों का ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि भारत अवसरों का देश बन रहा है. भारत खुले वातावरण में खुला बाजार बनाता है. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते मजबूत हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि यह वक्त भारत में निवेश का शानदार माहौल है. भारत एक अवसरों का देश है. स्वास्थ सेवा में निवेश के लिए आप आमंत्रित हैं. एविएशन सेक्टर में निवेश का सहीं मौका है. इसमें निजी और विदेशी निवेशकों के लिए स्पेशल इंसेंटिव है. भारत आपको स्वास्थ्य सेवा में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता है। भारत में हेल्थकेयर सेक्टर हर साल 22 प्रतिशत से भी अधिक तेजी से बढ़ रहा है। हमारी कंपनियां चिकित्सा-प्रौद्योगिकी, टेलीमेडिसिन और डाइग्नोसिस में भी प्रगति कर रही हैं
ANI का ट्वीट:-
Opportunities in technology also include opportunities in the frontier technologies of 5G, Big data analytics, Quantum computing, Block-chain and Internet of things: PM Narendra Modi
— ANI (@ANI) July 22, 2020
पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान अमेरिकी निवेशकों को न्योता देते हुए कहा कि फाइनांस और इंश्योरेंस में निवेश के लिए आपका स्वागत है. भारत में इंश्योरेंस सेक्टर 12 प्रतिशत बढ़ा है. एविएशन रीजनल मार्केट में निवेश का बेहतरीन मौका है. भारत में अगले साल में विमान से यात्रा करने वाले पैसेंजरों की संख्या दुगनी हो जाएगी. निर्माण के लिए आमंत्रण देते हुए कहा कि भारत में आकर घर बनाएं.