शहीद दिवस: पीएम मोदी ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी किया नमन
भगत सिंह (Photo Credits: File Image)

नयी दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत को नमन करते हुए सोमवार को शहीद दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. नायडू ने ट्वीट किया, “शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव की अमर शहादत का आज का दिन, भारतीय इतिहास की वह महत्वपूर्ण तिथि है जो जनमानस में संकल्प और प्रेरणा की तिथि के रूप में सदैव स्थापित रहेगी.” उन्होंने कहा, “अमर बलिदानियों की पुण्य स्मृति को सादर नमन करता हूं.”

वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘शहीद दिवस पर मां भारती के महान सपूतों वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को कोटि-कोटि नमन. देश के लिए उनका बलिदान कृतज्ञ राष्ट्र सदा याद रखेगा. जय हिंद!’’

 

गृहमंत्री अमित शाह ने देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, “शहीद सुखदेव, भगत सिंह और राजगुरु ने न सिर्फ जीते जी देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया बल्कि अपने बलिदान से हर भारतवासी के हृदय में स्वाधीनता की अलख जगायी. ये तीनों राष्ट्रभक्त स्वतंत्रता आंदोलन के अमर प्रतीक हैं जो हमें सदैव राष्ट्र की सेवा और एकता के लिए प्रेरित करते रहेंगे.”

उल्लेखनीय है कि भारत से ब्रिटिश हुकूमत को उखाड़ फेंकने के लिए क्रांति का बिगुल फूंकने वाले तीन महान क्रांतिकारियों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को 23 मार्च 1931 को फांसी दी गई थी. उनकी शहादत की याद में 23 मार्च को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है.