नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM modi) ने गुरूवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की और इस गंभीर संकट से बाहर निकलने के उपायों पर चर्चा की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोविड-19 (COVID-19) संकट के चलते अगले कुछ हफ्तों में परीक्षण, ट्रेसिंग, आइसोलेशन और क्वारंटाइन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर बताया कि सभी मुख्यमंत्रियों से चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने अगले कुछ हफ्तों तक परीक्षण, ट्रेसिंग, आइसोलेशन और क्वारंटाइन पर फोकस करने के लिए कहा है. इसके अलाव संक्रमितों के इलाज के लिए आवश्यक चिकित्सा उत्पादों की आपूर्ति बनाए रखने, दवाओं और चिकित्सा उपकरणों के निर्माण के लिए कच्चे माल की उपलब्धता पर भी जोर दिया. तबलीगी जमात 3 राज्यों के लिए बना तकलीफ, कार्यक्रम में शामिल 42 हुए कोरोना वायरस से संक्रमित- मौलाना फरार
PM Modi said in next few weeks, testing, tracing,isolation&quarantine should remain focus areas.He highlighted necessity of maintaining supply of essential medical products,availability of raw material for the manufacture of medicines & medical equipment: Prime Minister's Office https://t.co/8XNvKL5v4c
— ANI (@ANI) April 2, 2020
इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने भारत में कोविड-19 मामलों में हो रही वृद्धि, तबलीगी जमात से कोरोना के मामलों का प्रसार, वायरस के आगे प्रसार से निपटने की तैयारी से अवगत कराया. इस बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह एवं शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे.
Union Health Secretary apprised dignitaries of rise in cases in India, the spread of cases from #NizamuddinMarkaz, preparations to tackle medical cases arising out of further spread of the virus: Prime Minister's Office on PM's meeting with Chief Ministers via video conferencing pic.twitter.com/DTSZzb2lHK
— ANI (@ANI) April 2, 2020
कोविड-19 के प्रकोप और इससे जुड़े मुद्दों के सामने आने के बीच पिछले दो सप्ताह से कम समय में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की यह दूसरी बातचीत है. इससे पहले 20 मार्च को पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस पर चर्चा की थी. गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, कोरोना वायरस के कारण देश में मृतकों की संख्या 50 हो गई है, जबकि जानलेवा वायरस के 1764 सक्रीय मामलें है.