नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के निजामुद्दीन (Nizamuddin) इलाके में तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के कार्यक्रम में शामिल होनें वाले तीन राज्यों के 42 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले है. निजामुद्दीन में घनी बस्ती के बीच स्थित तबलीगी जमात मुख्यालय यानि मरकज में शामिल सैकड़ों संदिग्धों की तलाश चल रही है. तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद कंधालवी फरार है. उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है.
दिल्ली में बुधवार शाम तक कोरोना वायरस के 152 संक्रमित मामले आए. इसमें से 53 संक्रमित लोग तबलीगी जमात से लौटे है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के बताया कि दिल्ली में महज एक दिन में 32 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें 29 मरकज (Markaj) के थे. दिल्ली में अभी भी सैकड़ों संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. दिल्ली में फेल होता लॉकडाउन: निजामुद्दीन में मकरज से मचा हड़कंप, 24 लोगों का COVID-19 टेस्ट आया पॉजिटिव
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के रामेश्वरम (Rameswaram) जिले के कलेक्टर वीरारागरावत (Veeraragavarav) बताया कि दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 17 लोग रामेश्वरम लौट आए हैं. इनमें से दो लोगों का कोविड-19 (COVID-19) टेस्ट पॉजिटिव आया है उन्हें जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि 15 अन्य लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है.
बीते 12 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में 131 की बढ़त हुई है। भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1965 हो गई है(इसमें 1764 मामलों में अभी संक्रमण है, 151 ठीक/ डिस्चार्ज/ विस्थापित लोग और 50 मौतें शामिल हैं): स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय #COVID19 pic.twitter.com/fPicpkXYk1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2020
वहीं, कर्नाटक (Karnataka) में मरकज में शामिल होने वाले 362 लोगों को निगरानी में रखा गया है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु (B Sriramulu) ने कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन में पिछले महीने हुए तबलीगी जमात आयोजन में बीदर के 27 लोग गए थे, उन में से 11 लोगों में जानलेवा वायरस पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि अन्य 16 लोगों की रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. इसके साथ ही राज्य में कुल कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 121हो गई है.
उल्लेखनीय है कि देश के करीब 20 राज्यों में मरकज में शामिल हुए लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले है. जिसके चलते केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों और उनके संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाने का निर्देश दिया है. दरअसल जमात के लोगों के देश के अन्य हिस्सों में फैलने से कोविड-19 के संक्रमण को रोकने का प्रयास खतरे में पड़ गया हैं. बीते 12 घंटों में कोरोना वायरस के 131 नए केस सामने आए है. जिसके बाद देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1965 हो गई है.