पीएम मोदी ने इमराम खान को दिया करारा जवाब- आतंक का छोड़ो साथ, तभी होगी भारत-पाक के बीच बात
पीएम मोदी और इमरान खान (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान (Imran Khan) के बातचीत के आग्रह वाले पत्र का जवाब दिया है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने चिट्ठी के जरिए दिए जवाब में आतंक के माहौल का जिक्र किया है. और कहा है कि दोनों देशों के बीच बातचीत तभी संभव है जब पाकिस्तान आतंक का रास्ता छोड़ देगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी ने चिट्ठी में लिखा, 'दोनों के बीच एक अनुकूल वातारण बनाने पर पुनर्विचार करना चाहिए, जो आतंक (Terrorism) का रास्ता छोड़ने के बाद ही संभव है.' पीएम मोदी ने कहा है कि दोनों देशों के बीच संबंध में सुधार पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई करने के बाद ही हो सकता है. हालांकि पत्र में भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत कब शुरू होगी, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

गौरतलब हो कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 7 जून को पीएम मोदी को एक पत्र लिख कर कहा था कि कश्मीर मुद्दे सहित सभी सुलह योग्य समस्याओं के समाधान के लिए नई दिल्ली के साथ इस्लामाबाद वार्ता करना चाहता है. लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद भी मोदी से 26 मई को खान ने बात कर उन्हें बधाई दी थी.

भारत के प्रधानमंत्री पद पर दूसरे कार्यकाल के लिए मोदी को बधाई देते हुए खान ने पत्र में कहा है कि दोनों राष्ट्रों के बीच वार्ता ही दोनों देशों के लोगों को गरीबी से उबरने में मदद करने का एकमात्र समाधान है तथा इसके लिए यह जरूरी है कि क्षेत्रीय विकास के लिए साथ मिल कर काम किया जाए. खान ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दा सहित सभी समस्याओं का समाधान चाहता है.

मोदी के सत्ता में वापस आने के बाद यह दूसरा मौका है जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के लोगों की बेहतरी के लिए भारत के साथ मिल कर काम करने की आकांक्षा जताई है. हालांकि, तब भी भारत की ओर से पाकिस्तान के वार्ता प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया था और कहा गया कि आतंकवाद और वार्ता साथ-साथ नहीं हो सकती है.

यह भी पढ़े- पीएम मोदी ने इमरान खान के सामने पाकिस्तान पर साधा निशाना, कहा- आतंकियों को पालने वाले देशों को बनाया जाए जवाबदेह

किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन (SCO Summit) के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की कोई औपचारिक मुलाकात नहीं हुई. हालांकि आयोजन स्थल पर नेताओं के लाउंज में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का केवल अभिवादन किया था.

गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया और पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी को आतंकी ठिकानों पर भारत के एयर स्ट्राइक करने के बाद दोनों देश लगभग युद्ध की कगार पर पहुंच गए थे.