व्लादिवोस्तोक: रूस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और मलेशिया (Malaysia) के प्रधानमंत्री महातिर बिन मोहम्मद (Mahathir Bin Mohamad) ने मुलाकात कर कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान पीएम मोदी ने मलेशियाई पीएम के समक्ष भगोड़े विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक (Zakir Naik) के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया. जिस पर हर तरीके से सहयोग करने की बात महातिर ने की है. मोदी 20वीं भारत-रूस वार्षिक शिखर वार्ता और पूर्वी आर्थिक मंच (ईईएफ) की पांचवीं बैठक में भाग लेने के लिए रूस में हैं.
मलेशिया के पीएम के साथ भारतीय प्रधानमंत्री की मुलाकात की जानकारी देते हुए विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि बातचीत के वक्त पीएम मोदी ने जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया. जिसके बाद दोनों पक्षों ने फैसला किया है कि हमारे अधिकारी मामले के संबंध में संपर्क में रहेंगे. और यह दोनों देशों के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है.
Foreign Secretary Vijay Gokhale on PM Modi's meeting with PM of Malaysia: Prime Minister Modi raised the issue of Zakir Naik's extradition. Both the parties have decided that our officials will stay in contact regarding the matter and it is an important issue for us. pic.twitter.com/Av84Rds4p3
— ANI (@ANI) September 5, 2019
गौरतलब हो कि मलेशिया से जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण को लेकर भारत लगातार प्रयास कर रहा है. मलेशिया सरकार ने भारत की अपील पर अभी विचार कर रहा है. भारत ने इस प्रक्रिया को तेज करने के लिये कहा है. उधर, नाईक का कहना है कि जब तक वह 'निष्पक्ष सुनवाई' के प्रति सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे, तब तक वह भारत नहीं लौटेगा.
यह भी पढ़े- भारत को प्रत्यर्पण से इनकार के बाद मलेशियाई PM महातिर से मिला जाकिर नाईक
कट्टरपंथी इस्लामिक प्रचारक जाकिर 2016 में भारत से भाग गया था और उसके बाद से मलेशिया मे रहा है. मलेशिया ने उसे कथित रूप से स्थायी निवासी का दर्जा दे दिया है. नाईक पर नफरत फैलाने वाले भाषण देने, इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के जरिए मानी लॉन्ड्रिंग करने समेत कई आरोप हैं. जाकिर नाइक को राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तलाश रही है.