PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने RJD पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से युवाओं का पलायन बिहार में बहुत बड़ी चुनौती रही है. जब यहां जंगलराज आया, तब यह पलायन और बढ़ गया.
जंगलराज वालों ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की. बिहार के नौजवान रोजी-रोटी के लिए दूसरे राज्यों में जाते रहे और यहां एक ही परिवार फलता-फूलता रहा.
वीडियो देखें:
#WATCH बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बिहार वह धरती है जिसने सदियों तक देश का नेतृत्व किया है, जिसने एक से बढ़कर एक प्रतीभावान व्यक्तित्व दिए हैं... जब-जब बिहार समृद्ध रहा है तब भारत समृद्ध रहा है इसलिए विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना बहुत जरूरी है।" pic.twitter.com/fyhLK8j8aW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2024
बिहार के लोगों ने देखा है कि किस तरह नौकरी के बदले जमीनों पर कब्जा किया गया. बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार बिहार के युवाओं का सबसे बड़ा गुनहगार है. जंगलराज के जिम्मेदार परिवार ने बिहार के लाखों नौजवानों से उनका भाग्य छीन लिया. यह NDA सरकार है जो इस जंगलराज से बिहार को बचाकर इतना आगे लाई है.
बिहार वह धरती है जिसने सदियों तक देश का नेतृत्व किया है. इस राज्य ने एक से बढ़कर एक प्रतीभावान व्यक्तित्व दिए हैं. जब-जब बिहार समृद्ध रहा है, तब भारत समृद्ध रहा है. इसलिए विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना बहुत जरूरी है.