प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में बाढ़ के कारण जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की है. इससे पहले पीएम मोदी ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल इस मसले पर बात कर राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की और प्रभावित लोगों की मदद के लिए केंद्र द्वारा हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक असम में आई बाढ़ से 33 में से 22 जिले प्रभावित हुए हैं जिससे 16 लाख से अधिक लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है और 34 की मौत हो गई है.
वहीं देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों पर गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक किया. इस बैठक में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान गृह मंत्री ने अधिकारियों को बाढ़ से होने वाले जीवन और संपत्ति के नुकसान को कम करने के लिए एक सुव्यवस्थित योजना विकसित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बाढ़ के पूर्वानुमान और देश के कई इलाकों में जल स्तर में वृद्धि के लिए स्थायी व्यवस्था के लिए कोआर्डिनेशन पर जोर दिया. यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी ने गलवान घाटी में घायल हुए सैनिकों से लेह के अस्पताल में की मुलाकात, बोले, 'दुनिया के किसी भी ताकत के सामने न कभी झुके हैं न कभी झुकेंगे'
ANI का ट्वीट:-
PM Narendra Modi has sanctioned ex-gratia of Rs 2 lakhs each for next of kin of persons who lost their lives due to floods in Assam, from PMNRF (Prime Minister's National Relief Fund): Prime Minister's Office pic.twitter.com/dOHf1jhugl
— ANI (@ANI) July 3, 2020
गौरतलब हो कि असम में बाढ़ की सबसे अधिक मार बारपेटा पर पड़ी है जहां करीब 8.60 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, जिसके बाद दक्षिण सालमारा में 1.95 लाख, गोवालपारा में 94 हजार से अधिक और मोरीगांव में 62 हजार से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. राज्य भर में बचाव, राहत और समय पर निवारण उपाय शुरू किए गए हैं. संकट के इस समय में सरकार हर आवश्यक कदम उठा रही है. ब्रह्मपुत्र नदी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. उसकी सहायक नदियां भी उफान पर हैं. ( भाषा इनपुट)