पीएम मोदी ने गलवान घाटी में घायल हुए सैनिकों से लेह के अस्पताल में की मुलाकात, बोले, 'दुनिया के किसी भी ताकत के सामने न कभी झुके हैं न कभी झुकेंगे'
पीएम मोदी ने घायल सैनिकों से मुलाकात की (Photo Credits: ANI)

लेह: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हाल ही में पूर्वी लद्दाख (Ladakh) की गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारतीय और चीनी सैनिकों के मध्य हुए हिंसक संघर्ष के 18 दिन बाद यानि आज लेह (Leh) जाकर स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प में घायल हुए भारतीय सैनिकों से भी मुलाकात की. पीएम मोदी ने गलवान घाटी में घायल हुए सैनिकों से मुलाकात के दौरान बात करते हुए कहा, 'मैं आपको प्रणाम करता हूं और आपको जन्म देने वाली माताओं को भी शत्-शत् नमन करता हूं जिन्होंने आपको पाला-पोसा और देश को दे दिया.'

इसके अलावा पीएम मोदी ने सैनिकों के बारे में बात करते हुए कहा कि, '130 करोड़ देशवासी आपके प्रति गौरव का अनुभव करते हैं. आपका ये साहस और शौर्य हमारी पूरी नई पीढ़ी को प्रेरणा दे रहा है. आपने जो रक्त बहाया है वो हमारी युवा पीढ़ी और देशवासियों को आने वाले लंबे अरसे तक प्रेरणा देता रहेगा.' पीएम मोदी ने कहा, 'दुनिया कि किसी भी ताकत के सामने न कभी झुके हैं न कभी झुकेंगे और ये बात मैं बोल पा रहा हूं आप जैसे वीर पराक्रमी साथियों के कारण.'

यह भी पढ़ें- चीन से तनाव के बीच अचानक लेह पहुंचकर PM मोदी ने ली सारी जानकारी, देखें वीडियो

इससे पहले पीएम मोदी ने आज लेह में चीन को सख्त संदेश देते हुए कहा कि विस्तारवाद का युग समाप्त हो चुका है, यह विकासवाद का समय चल रहा है. देश के जांबाज जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि विस्तारवादी ताकतें या तो हार गई हैं या वापस लौटने के लिए मजबूर हुई हैं.

वास्तविक नियंत्रण रेखा के करीब पीपल्स लिबरेशन आर्मी को करारा जवाब देने वाले 20 शहीद जवानों को पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा. 'आप जो सेवा करते हैं उसका मुकाबला पूरे विश्व में कोई नहीं कर सकता है. आपका साहस उस ऊंचाई से भी ऊंचा है जहां आप तैनात हैं. आपकी भुजाएं उन चट्टानों से भी मजबूत है, आज आपके बीच आकर मैं इसे महसूस कर रहा हूं. जब देश की रक्षा आपके हाथों में है, आपके मजबूत इरादों में है, तो सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि पूरे देश को अटूट विश्वास है और देश निश्चिंत भी है.'

यह भी पढ़ें- India-China Face-Off: सीमा पर चीन से तनातनी के बीच प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे लेह, जवानों का बढ़ाएंगे हौसला

उन्होंने आगे कहा आत्मनिर्भर भारत का संकल्प आपके त्याग, बलिदान के कारण और भी मजबूत होता है. 14 कोर की जांबाजी के किस्से हर तरफ हैं. दुनिया ने आपका अदम्य साहस देखा है. आपकी शौर्य गाथाएं घर-घर में गूंज रही है. भारत माता के दुश्मनों ने आपकी फायर भी देखी है और आपकी फ्यूरी भी देती है. आज लद्दाख के लोग हर स्तर पर, चाहे वो सेना हो या सामान्य नागरिक के कर्तव्य हो, राष्ट्र को सशक्त करने के लिए अद्भुत योगदान दे रहे हैं.

जवानों का हौसला बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे यहां कहा जाता है, वीर भोग्य वसुंधरा. यानी वीर अपने शस्त्र की ताकत से ही मातृभूमि की रक्षा करते हैं. ये धरती वीर भोग्या है. इसकी रक्षा-सुरक्षा को हमारा सामर्थ्य और संकल्प हिमालय जैसा ऊंचा है. ये सामर्थ्य और संकल्प में आज आपकी आंखों में, चेहरे पर देख सकता हूं.'