बिश्केक: किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन (SCO Summit) के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की कोई औपचारिक मुलाकात नहीं हुई. हालांकि दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का केवल अभिवादन किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक एससीओ समिट के आखिरी दिन आयोजन स्थल पर नेताओं के लाउंज में पीएम मोदी और इमरान खान ने एक दूसरे से थोड़ी सी बात की. सूत्रों के अनुसार, यह केवल सामान्य प्रकृति का था और यह उस समय हुआ, जब दोनों लीडर्स लाउंज में थे.
Sources: Prime Minister Narendra Modi exchanged usual pleasantries with the Prime Minister of Pakistan Imran Khan in the Leaders' Lounge at the SCO Summit in Bishkek #Kyrgyzstan pic.twitter.com/5mzBatH7fr
— ANI (@ANI) June 14, 2019
इससे पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान की मौजूदगी में कहा कि वे देश जो आतंकवाद का 'समर्थन, प्रोत्साहान, वित्तपोषण' करते हैं, उन्हें निश्चित ही जवाबदेह बनाया जाना चाहिए.
पुलवामा और बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में कड़वाहट काफी बढ़ गई. भारत में नई सरकार के गठन के बाद पीएम मोदी और इमरान खान के बीच एससीओ शिखर सम्मेलन में पहली मुलाकात की उम्मीद जताई जा रही थी. हालांकि विदेश मंत्रालय ने पहले ही साफ़ कहा दिया था कि समिट में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक की कोई योजना नहीं है.
यह भी पढ़े- पीएम मोदी ने इमरान खान के सामने पाकिस्तान पर साधा निशाना
एससीओ चीन की अगुवाई वाला आठ सदस्यीय सुरक्षा समूह है, जिसमें भारत और पाकिस्तान को 2017 में शामिल किया गया. इस समिट के इतर पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित तमाम शीर्ष नेताओं से मुलाकात की लेकिन इमरान खान से नहीं मिले.