Video: नोएडा में लोगों की जान से खिलवाड़! Food डिपार्टमेंट ने डेअरी पर मारी रेड, 60 किलों नकली घी और 10 किलों पनीर किया जब्त

Food विभाग की ओर से नोएडा में एक बड़ी कार्रवाई की गई है. एक डेअरी पर रेड मारकर 60 किलों नकली घी और 10 किलों पनीर जब्त किया गया है.

Credit -(Twitter-X)

Video: Food विभाग की ओर से नोएडा में एक बड़ी कार्रवाई की गई है. एक डेअरी पर रेड मारकर 60 किलों नकली घी और 10 किलों पनीर जब्त किया गया है. ये कार्रवाई सेक्टर-49 के बरौला बाजार में की गई है. फ़ूड डिपार्टमेंट की ओर से नवरात्र के मद्देनजर मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने का अभियान शूरु किया गया था.

जिसके तहत ये रेड मारी गई. नेशनल डेअरी में ये रेड मारी गई है.बताया जा रहा है की यहांपर मिलावटी घी और पनीर बनाया जा रहा था. इस मिलावटी पनीर और घी को नष्ट किया गया. जानकारी के मुताबिक़ डेअरी में 700 रूपए का घी खरीदने पर 250 ग्राम पनीर मुफ्त में देने का ऑफर चल रहा था. इसके बाद फ़ूड डिपार्टमेंट ने ये कार्रवाई की. इसके साथ ही टीम की ओर से सेक्टर-122 की ओर भी दुकानों से सैंपल लिए गए है. सेक्टर -62 के एक दूकान से भी खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए है. ये भी पढ़े:शाकाहारी भोजन में कथित मांस मिलावट के विरोध के बाद ढाबे से खाद्य पदार्थ के नमूने एकत्र किए गए

नकली घी और पनीर  किया जब्त 

अभी त्यौहार चल रहे है, आनेवाले दिनों में दीपावली भी है. ऐसे में खाद्य पदार्थों में जमकर मिलावट होती है. इस मिलावट से दूकानदारों और व्यापारियों का तो फायदा होता है, लेकिन आम जनता की तबियत खराब हो जाती है. इस कार्रवाई से नोएडा के दुकानों में हडकंप मच गया है.

 

Share Now

\