कानपुर (उप्र), 26 सितंबर: बजरंग दल के सदस्यों द्वारा शाकाहारी व्यंजनों में मांसाहारी सामग्री मिलाए जाने का आरोप लगाये जाने के बाद बृहस्पतिवार को यहां साकेत नगर में एक शाकाहारी ढाबे से खाद्य पदार्थ के तीन नमूने एकत्र किए गए. पुलिस के अनुसार, ‘मामा भांजे’ नामक ढाबे के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू किया गया, जहां दावा किया गया था कि शाकाहारी बिरयानी और अन्य व्यंजनों में मांस की मिलावट होती है.
अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) मनोज कुमार पांडेय ने कहा, ‘‘(नमूनों की) फोरेंसिक जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.’’ उन्होंने कहा कि बजरंग दल के सदस्यों ने हंगामा करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने हस्तक्षेप किया और उनसे कानून को अपने हाथ में न लेने का आग्रह किया.
प्रदर्शनकारियों ने आरोपों की तत्काल जांच की मांग की है. पांडेय ने कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) के अधिकारी नमूनों के संग्रह में शामिल थे, जिन्हें जांच के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अगर फोरेंसिक जांच में दावों की पुष्टि होती है तो कार्रवाई की जाएगी. उसने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)