नई दिल्ली, 8 सितंबर. भारत के एक तरफ कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है तो दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं. जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कोरोना के चलते देश में आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान हो रहा है. इसी बीच देश की सबसे बड़ी अदालत (Supreme Court) ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते मामलो में दखल देने से साफ इनकार कर दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने इससे जुड़ी याचिका को खारिज कर दिया है.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज कर मांग की गई थी कि पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने का आदेश कोर्ट की तरफ से दिया जाए. हालांकि कोर्ट ने इस पर सुनवाई करने से मना कर दिया है. यह भी पढ़ें-Petrol-Diesel Price: लगातार दूसरे दिन बढ़े डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल से 1 रुपया लीटर महंगा
ANI का ट्वीट-
Supreme Court dismisses a plea seeking the court's intervention to control the increased petrol and diesel prices. pic.twitter.com/0O2pu9D1jY
— ANI (@ANI) September 8, 2020
वहीं देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 42 लाख 80 हजार 423 पहुंच गई है. देश में मौजूदा समय में कोरोना के 8 लाख 83 हजार 697 एक्टिव मरीज हैं. अच्छी खबर यह है कि 33 लाख 23 हजार 951 लोग कोविड-19 का इलाज कराकर ठीक हुए हैं. जबकि 72 हजार 775 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है.