
नई दिल्ली. तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला आज लगातार आठवें दिन भी जारी है. शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे का और डीजल के दाम 28 पैसे बढ़े हैं. जिसके बाद एक लीटर डीजल की कीमत 74 रुपये 90 पैसे जबकि पेट्रोल 82 रुपये 48 पैसे के स्तर पर पहुंच गया. वहीं इस महंगाई के आगे सरकार ने जो राहत दिया था वो गायब होता नजर आ रहा है.
अगर आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे और डीजल की कीमतों में 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद यहां पेट्रोल 87 रुपये 94 पैसे और डीजल 78 रुपये 51 पैसे प्रति लीटर है. जो की अन्य राज्यों के मुकाबले काफी महंगा है. लेकिन पेट्रोल के मुकाबले डीजल के दाम में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें:- शेयर बाजार में आई भारी गिरावट, महज 5 मिनट में डूबे निवेशकों के 4 लाख करोड़
Petrol and diesel prices in #Delhi are Rs 82.48 per litre (increase by Rs 0.12) and Rs 74.90 (increase by Rs 0.28ment" itemscope="" itemtype="http://schema.org/ListItem" class="breadcrumb-item">होम
देश