शेयर बाजार में आई भारी गिरावट, महज 5 मिनट में डूबे निवेशकों के 4 लाख करोड़
शेयर बाजार (File Photo)

नई दिल्ली:  आज सुबह शेयर मार्केट के खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट के साथ हाहाकार मच गया. एक ओर जहां सेंसेक्स में  1029 अंको की गिरावट दर्ज की गई और सेंसेक्स 33,732 पर जा पहुंचा तो वहीं निफ्टी 307 प्वाइंट गिरकर 10,154 पर पहुंच गया. हालांकि शेयर बाजार में आई इस गिरावट के लिए एशियाई बाजारों में आई गिरावट को मुख्य कारण माना जा रहा है. बता दें कि आज सुबह एशियाई बाजार 5 फीसदी तक गिर गए और लगभग सभी बड़े शेयर भी औंधे मुंह गिरते हुए नजर आए.

शेयर मार्केट के खुलते ही महज 5 मिनट की गिरावट में निवेशकों के करीब 4 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गए. वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये ने भी अपना नया निचला स्तर बनाया है. आज रुपया 9 पैसे कमजोर होकर 74.30 पर खुला.

हालांकि बुधवार को शेयर बाजार में तेजी का रुख था. बुधवार को बैंकिंग, ऑटो और धातु शेयरों के निवेशकों की लिवाली से सेंसेक्स 461 अंक उछलकर 34,760.89 अंक पर बंद हुआ था. जबकि गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी अप्रैल 2018 के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर हैं.

शेयर बाजार में आई इस गिरावट के बाद SBI के शेयर में 4 फीसदी, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस 8 फीसदी, वेदांता 4 फीसदी, हेक्सावेयर 6.5 फीसदी, वोल्टास, पेज इंडस्ट्रीज, यूनियन बैंक में 4 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं हिंडाल्को 4 फीसदी, एचडीएफसी 2.75 फीसदी, ग्रासिम 4.6 फीसदी, रिलायंस 2 फीसदी और बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 4 फीसदी तक की गिरावट आई है.