कोविड-19 टीकाकरण के चौथे सप्ताह में दिल्ली में 14,700 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार दोपहर 1 बजे पवित्र संगम में डुबकी लगाने प्रयागराज जाएंगी. प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का संगम है.
असम-मिजोरम सीमा पर फिर हिंसा भड़कगई है.उपद्रवियों ने कई घरों में लगाई आग लगा दी. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने धारा 144 लगा दिया है.
Section 144 Cr.PC has been promulgated following an incident of miscreants torching several houses at Jhalnacherra area under Ramnathpur Police Station in Hailakandi bordering Assam-Mizoram border. Some persons sustained injuries: Directorate of Info & Public Relations, Assam— ANI (@ANI) February 10, 2021
तमिलनाडु में COVID-19 के 479 नए मामले सामने आए, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना से 5 की मौत हुई.
Tamil Nadu reports 479 new #COVID19 cases, 493 discharges and 5 deaths today.
Total cases 8,43,209
Total discharges 8,26,504
Death toll 12,396
Active cases 4,309 pic.twitter.com/Gnda7TmK5P— ANI (@ANI) February 10, 2021
मणिपुर में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 11 नए मामले सामने आए और उपचार के बाद 7 लोग डिस्चार्ज हुए.
Manipur reports 11 new #COVID19 cases and 7 recoveries today.
Total cases: 29,148
Total recoveries: 28,726
Death toll: 373
Active cases: 49
Recovery Rate: 98.55% pic.twitter.com/tXZqKtkT17— ANI (@ANI) February 10, 2021
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 50 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 121 मरीज ठीक हुए.
Andhra Pradesh reports 50 new #COVID19 cases and 121 recoveries in the last 24 hours.
Total cases 8,88,605
Total recoveries 8,80,599
Death toll 7,161
Active cases 845 pic.twitter.com/bbylsUOFUL— ANI (@ANI) February 10, 2021
महाराष्ट्र में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 3451 नए केस पाए गए. वहीं 30 लोगों की मौत हुई हैं.
Maharashtra reports 3,451 new COVID-19 cases, 2,421 discharges, and 30 deaths in the last 24 hours, as per State Health Department
Total cases: 20,52,253
Total recoveries: 19,63,946
Active cases: 35,633
Death toll: 51,390 pic.twitter.com/XctaroQBug— ANI (@ANI) February 10, 2021
बजट पर लोकसभा में शशि थरूर ने कहा- लाल बहादुर शास्त्री ने कहा था, जय जवान जय किसान, लेकिन इस बजट में न जवानों के लिए कुछ है न किसानों के लिए.
The govt has come out with a budget which deceives people with respect to the allocation in defence and health sectors. Lal Bahadur Shastri had said 'Jai Jawan Jai Kisan'. The contribution of this budget is 'Na Jawan na Kisan': Shashi Tharoor, Congress MP, in Parliament pic.twitter.com/2NhugfDqMt— ANI (@ANI) February 10, 2021
कोरोना के केरल में पिछले 24 घंटे में 5980 नए केस पाए गए गए. वहीं 18 मरीजों की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि इस महामारी से
5745 लोग ठीक हुए हैं.
Kerala reports 5,980 new COVID-19 cases, 5,745 recoveries & 18 deaths in the last 24 hours. Number of active cases are 64,346: Kerala CM Pinarayi Vijayan pic.twitter.com/JnLXGFyjRe— ANI (@ANI) February 10, 2021
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, किसान आंदोलन में 206 से अधिक किसानों की मृत्यु हो चुकी है, फिर भी पीएम मोदी इस विषय पर कुछ कहने को तैयार नहीं है.
इस आंदोलन में 206 से अधिक किसानों की मृत्यु हो चुकी है; फिर भी हमारे प्रधानमंत्री इस विषय पर कुछ कहने को तैयार नहीं हैं: श्री @adhirrcinc #JaiJawan_JaiKisan pic.twitter.com/WJ6LsDhTVA— Congress (@INCIndia) February 10, 2021
नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी होती ही जा रही है. पेट्रोल-डीजल की कीमत नई ऊंचाई पर पहुंच गई है. दिल्ली में कल तक पेट्रोल की कीमत 87 रुपये 30 पैसे थी. आज और 30 पैसे की बढ़ोतरी हो गई है. अब पेट्रोल की कीमत 87 रुपये 60 पैसे का हो गया है. वहीं अब डीजल 77 रुपये 73 पैसे का बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 94 रुपये 12 पैसे लीटर और डीजल 84 रुपये 63 पैसे लीटर का हो गया है. इस साल अभी तक पेट्रोल की कीमतों में 3.89 रुपये और डीजल की कीमतों में 3.86 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 60 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गई है, जो पिछले एक साल में सबसे अधिक है.
वहीँ दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 10.68 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि 23.3 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में टीकाकरण भी चल रहा है और अबतक करीब 60 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इस बीच अब कोरोना पर राहत मिलने वाली खबर आई है. सरकार ने बताया है कि पिछले तीन हफ्ते में सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 से मौत का कोई नया मामला नहीं आया है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 15 राज्यों में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, दादरा और नागर हवेली, मिजोरम, नगालैंड और लक्षद्वीप से पिछले तीन हफ्ते में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीँ काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराए जाने के खिलाफ अपनी अपील की सुनवाई के लिए सलमान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जोधपुर सेशन कोर्ट में पेश हुए, 2003 में जोधपुर सेशन कोर्ट में झूठा हलफनामा जमा करने के लिए 'गलती' से माफी मांगी. वहीँ इस मामले का अंतिम फैसला गुरुवार को सुनाया जाएगा.
वहीँ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार की शाम लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि भाजपा ने 'चंदा यात्रा' शुरू की है और लोगों से भारी भरकम धन प्राप्त कर रही है. उनके इस बयान पर लोकसभा में इस पर काफी हंगामा हुआ.