PETA ने जारी किया जली हुई मुर्गी के बच्चों का दिल दहला देनेवाला वीडियो, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के हैचरी में दिखी यह क्रूरता, नजारा देख आप भी हो सकते हैं विचलित
हैचरी (Photo Credit: PETA)

पशुओं के अधिकार में आवाज उठाने वाली संस्था पेटा (PETA) ने एक दिल दहला देने वाला वीडियो (video) जारी किया है, जिसमें मुर्गी के बच्चों (Chicks) के साथ क्रूरता की भयावह तस्वीरें दिखाई दे रही हैं. वीडियो में मुर्गी के बच्चों के साथ जो क्रूरता हुई है वो वाकई विचलित कर देने वाली है. ये वीडियो तेलंगाना (Telanagana) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के हैचरी की बताई जा रही है. दरअसल, जिन मुर्गियों के बच्चे कमजोर पैदा होते हैं उनके साथ हैचरी में काफी बुरा बर्ताव किया जाता है, उन्हें बर्बरता से जलाया और कूचल कर मार दिया जाता है.

पेटा द्वारा जारी इस वीडियो में मुर्गियों के चूजों के साथ बर्बरता की जा रही है जो कल्पना से भी परे है. हालांकि इस वीडियो के जरिए पेटा ने बेजुबान चूजों के साथ हो रही बर्बरता का विरोध जताया है. बता दें कि एक्ट 1960 के अनुसार, पशुओं के साथ दुर्व्यवहार करना गैर कानूनी है.

इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह से मुर्गियों के इन बच्चों में से नर और मादा को अलग किया जा रहा है. फिर मादा को पहचानने के लिए उनके जननांगों पर दबाव डाला जाता है. जो नर अंडे नहीं दे सकते या फिर कमजोर होते हैं उन्हें बहुत ही क्रूरता के साथ मारकर जला दिया जाता है. यह भी पढ़ें: गजब- बकरी ने दिया इंसान और सुअर जैसे दिखने वाले बच्चे को जन्म, देखें Video

बहरहाल, पेटा की मानें तो यूएस में मुर्गियों के बच्चों के साथ इस तरह की बर्बरता आम बात है, लेकिन अब भारत में भी इस तरह की बर्बरता आम बात हो गई है.