आज कल गर्भ में आनुवंशिकी उत्परिवर्तन के कई सारे मामले सामने हैं. कुछ ऐसा ही मामला फिलीपींस (Philippines) में देखने को मिला जब एक किसान के घर उसकी पालतू बकरी ने बच्चे को जन्म दिया. जी हां ये खबर सुनकर आप आश्चर्य में पड़ जायेंगे लेकिन सच है. यहां एक बकरी ने बच्चे को जन्म दिया है जो आधा इंसान और आधा सुअर की प्रजाति जैसा दिखता है. बकरी के मालकिन का नाम जोसफीन रफीक है. जोसफीन ने बताया उसकी बकरी (Goat) ने एक बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद दूसरा बच्चा ऑपरेशन से निकाला गया. लेकिन जो चीज सामने आई, उसने हम सबके होश उड़ा दिए. उस जीव के शरीर में बकरी की तरह एक भी बाल नहीं थे.
जोसफीन ने इस अजीबोगरीब जीव के फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि इस जीव को देखने के लिए उसके घर पर लोगों का जमघट लगा हुआ है. कुछ लोग बकरी के बच्चे को शैतान का बच्चा भी कह रहे हैं. बकरी के बच्चे का शरीर सुअर की तरह गुलाबी कलर का और चिकना है.
वहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि उन्होंने जीवन में ऐसा कोई जीव नहीं देखा था. वो आधा सुअर और आधा इंसान जैसा प्रजाति का जानवर है. उसके हाथ पैर भी है. लोगों ने कहा हमें समझ नहीं आया कि आखिर बकरी ने ऐसे बच्चे को कैसे जन्म दिया. इस मामले पर एनिमल साइंस एक्सपर्ट डॉ.एगपिट साल्सिस ने कहा, जेनेटिक बदलावों की वजह से ऐसी चीजें होती हैं.













QuickLY