रेप कम्प्लेंट वापस लेने से इनकार करने पर शख्स ने महिला पर फेंका ज्वलनशील ईंधन
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

मीरा रोड के एक शख्स को 26 वर्षीय महिला पर ज्वलनशील ईंधन फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, शख्स ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि पीड़ित महिला ने बलात्कार का केस वापस लेने से मना कर दिया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे हुई, जब उस शख्स ने ईंधन डालकर महिला को जिन्दा जलाने की कोशिश की. आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है और ठाणे कोर्ट में पेशी के बाद उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पीड़िता और आरोपी दोनों मीरा रोड के निवासी हैं. दो बच्चों की मां ने 18 जनवरी को आरोपी के खिलाफ पुलिस में बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी.

शुक्रवार को जब महिला किराने का सामान खरीदकर घर लौट रही थी, तब आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसे बलात्कार की शिकायत वापस लेने के लिए धमकी दी. यहां तक ​​कि उसने जबरदस्ती उसे एक स्टांप पेपर पर साइन करने को भी कहा, जिस पर केस वापस लेने पर उसे कोई आपत्ति नहीं है ये लिखा था. महिला ने उन कागजों पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें: यूपी: उन्नाव में एकतरफा प्रेम में युवती ने युवक पर फेंका तेजाब, बुरी तरह झुलसा

जिसके बाद आरोपी ईंधन जैसा पदार्थ लेकर आया और महिला पर फेंक दिया, ईंधन पीड़िता की आंख में चला गया और उसकी आंखें जलने लगीं. महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि,' ये ईंधन केरोसिन या पेट्रोल हो सकता है.