आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा मंडी के एत्माद्दौला क्षेत्र के नुनिहाई इलाके में टाइल्स ले जा रहे एक ट्रक का एक्सीडेंट हो गया और ट्रक पलट गया. ट्रक के पलटने के बाद लोगों ने टाइल्स को जमकर लुटा. लोग ड्राइवर को छोड़कर टाइल्स लुटते हुए दिखाई दिए. लोग हाथों में लेकर और गाड़ियों में रखकर टाइल्स को लुट रहे है.
इस लुट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Agra Shocker: यूपी के आगरा में चमत्कार! हमलावरों द्वारा जिंदा दफनाए गए व्यक्ति को आवारा कुत्तों ने बचाया, पीड़ित ने 4 लोगों पर दर्ज कराई FIR
ट्रक से लोगों ने टाइल्स लुटी
आगरा : हाईवे पर टाइल्स की लूट
🚛 ट्रक पलटने के बाद लोगों ने टाइल्स की लूट की
🔴 टाइल्स से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
📸 लूट करते लोग कैमरे में कैद
📍 आगरा मंडी के पास हाईवे पर हुआ हादसा
🛣️ एत्माद्दौला क्षेत्र के नुनिहाई इलाके का मामला#Agra #HighwayAccident #TileLoot… pic.twitter.com/Q6gebVrx8D
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 4, 2025
लोगों में टाइल्स लुटने की मची होड़
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते है कि एक ई-रिक्शा चालक है और वह हाथों में टाइल्स लेकर आता है और अपनी गाड़ी में रख देता है. इसी तरीके से कई लोगों ने टाइल्स की लुट की.
पहले भी हो चुकी है ऐसी लुट
ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है. पिछले वर्ष मछली की वैन का एक्सीडेंट हो गया था. ड्राइवर उस दौरान काफी घायल था, लेकिन लोगों ने उसकी मदद नहीं की,बल्कि मछलियां लुट ली थी. इसके बाद मुर्गियों से भरा ट्रक का भी एक्सीडेंट हुआ था. उस दौरान भी इसी तरीके से लुटा गया था.













QuickLY