मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई के गोरेगांव वेस्ट स्थित एक प्रतिष्ठित सोसायटी में पार्किंग को लेकर दो गुटों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक जा पहुंचा.यह पूरी घटना सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हुए इस वीडियो में देख सकते है की कुछ लोग लिफ्ट अंदर होते है और बाहर से कुछ लोगों के साथ इनकी मारपीट और हाथापाई होती है. इस दौरान लिफ्ट के भीतर जो शख्स होता है, वह सामने वालों को मारने के लिए हाथ बाल्टी उठा लेता है. सोसाइटी में इस तरह से मारपीट करने की घटना ने लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि झोपड़पट्टी है या फिर पॉश सोसाइटी.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @ZeeBusiness नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: कल्याण की सोसाइटी में विवाद, मराठी परिवार के साथ गुंडे बुलवाकर की गई मारपीट, वीडियो आया सामने
सोसाइटी की लिफ्ट में मारपीट
गोरेगांव की एक सोसायटी की लिफ्ट में पार्किंग को लेकर हुई मारपीट... CCTV में पूरी घटना कैद हो गई।#Goregaon #Mumbai #CCTV #Lift pic.twitter.com/ytHbyKliNt
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 29, 2025
सीसीटीवी में दिखी धक्का-मुक्की और गालियां
मिली जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत सोसायटी में अवैध पार्किंग को लेकर हुई. पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब दोनों गुट लिफ्ट के अंदर आमने-सामने आ गए. वहां एक-दूसरे को धक्का देना, मारपीट और गाली-गलौज करते हुए देखा गया. यह सब कुछ सीसीटीवी में साफ नजर आता है.
लिफ्ट से निकलने के बाद भी जारी रहा झगड़ा
लिफ्ट में हुई मारपीट के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ. जैसे ही दोनों गुट लिफ्ट से बाहर आए, सोसायटी के गेट के पास एक बार फिर तीखी बहस और मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान कुछ अन्य निवासी और सुरक्षा गार्ड बीच-बचाव के लिए आगे आए लेकिन तनाव बरकरार रहा.
सुरक्षा पर उठे सवाल
घटना के बाद सोसायटी के अन्य रहिवासियों में डर का माहौल है.लोग अब सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कैसे सोसायटी के अंदर ही ऐसी हिंसक घटना हो सकती है और उसे समय रहते रोका क्यों नहीं गया.स्थानीय लोगों के अनुसार, इस विवाद को लेकर अब पुलिस में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मारपीट में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है.













QuickLY