नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड के दौरान राजपथ पर शनिवार को वायुसेना के विमानों की गर्जना शुरू होने के बाद लोगों की निगाहें आसमान पर टिक गई और विमानों के करतब ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. देश के 70 वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान फ्लाईपास्ट की शुरुआत चार हेलीकॉप्टरों द्वारा अंग्रेजी वर्णमाला के ‘वाई’ अक्षर का आकार बनाने के साथ हुई.
इस दौरान पूरा क्षेत्र तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. तीन एएलएच एमके 4 डब्ल्यूएसआई हेलीकॉप्टरों ने आसमान में "रुद्र" और दो आधुनिक हल्के हेलीकॉप्टरों ने "ध्रुव" की आकृति बनाई.
तीन सी-130जे सुपर हरक्यूलस ने आसमान में हरक्यूलस की आकृति बनाई. इसके अलावा सी-17 ग्लोबमास्टर के साथ वायु सेना के दो सुखोई एसयू-30 एमकेआई ने 500 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरी.