ओडिशा के केंद्रपाड़ा में पटकुरा विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इस सीट के लिए 20 जुलाई को वोटिंग हुई थी. पटकुरा सीट के लिए मतदान पहले ओडिशा विधानसभा के चौथे चरण के चुनाव के दौरान 29 अप्रैल को होना था, लेकिन 20 अप्रैल को बीजद उम्मीदवार वेद प्रकाश अग्रवाल की मृत्यु के बाद मतदान स्थगित कर दिया गया था. इस सीट से बीजद और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है. बीजद ने पटकुरा के पूर्व विधायक, दिवंगत वेद प्रकाश अग्रवाल की पत्नी सावित्री अग्रवाल को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने बिजॉय महापात्रा को टिकट दिया है.
बहरहाल, रुझानों के अनुसार बीजेडी की सावित्री अग्रवाल बीजेपी के बिजॉय महापात्रा से आगे चल रही हैं. जानकारी के अनुसार 9 राउंड के बाद अग्रवाल 14,0779 वोटों से आगे चल रही हैं.
#PatkuraAssemblyElection; Sabitri Agarwalla of BJD now leads by 14,077 votes after 9th round #Odisha pic.twitter.com/mrr45YeGNF
— Soumyajit Pattnaik (@soumyajitt) July 24, 2019
बता दें कि पटकुरा का चुनाव मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. महापात्रा लगभग दो दशकों के बाद राज्य विधानसभा में प्रवेश करने के लिए इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. चार बार के विधायक और बीजद के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे महापात्रा को वर्ष 2000 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नवीन पटनायक ने पार्टी से बाहर कर दिया था.