Passing Out Parade Of Probationers at SVPNPA: राष्ट्रीय पुलिस अकादमी का दीक्षांत परेड कार्यक्रम आज, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए  IPS प्रोबेशनर्स को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( फोटो क्रेडिट- ANI)

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को सुबह 11 बजे हैदराबाद (Hyderabad) की सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy) के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में दीक्षांत परेड कार्यक्रम के दौरान IPS प्रोबेशनर्स के साथ बातचीत करेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी.

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, "शुक्रवार 4 सितंबर को सुबह 11 बजे, मैं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए IPS प्रोबेशनरों के सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करूंगा." यह भी पढ़ें | पीएम मोदी के जन्मदिन को खास अंदाज में मनाएगी बीजेपी, 14-20 सितंबर तक आयोजित करेगी 'सेवा सप्ताह' 

दीक्षांत परेड कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम मोदी 

हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) से कुल 131 भारतीय पुलिस सेवा (IPS) प्रोबेशनर्स शुक्रवार को पास होंगे. कुल प्रोबेशनर्स में 28 महिला कैडेट होंगी. इन प्रोबेशनर्स ने अकादमी में अपना 42 सप्ताह का बुनियादी पाठ्यक्रम चरण- I का प्रशिक्षण पूरा कर लिया है. पीएम मोदी इसी पुलिस अकादमी के दीक्षांत समारोह में प्रोबेशनर्स को संबोधित करेंगे.

ये कैडेट 17 दिसंबर, 2018 को अकादमी में शामिल हुए. 131 प्रोबेशनर्स एसवीपीएनपीए में शामिल हो गए, जिन्होंने लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन मसूरी में अपना फाउंडेशन कोर्स पूरा करने के बाद तेलंगाना के हैदराबाद के डॉ मैरिज चन्ना रेड्डी एचआरआई इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया. बुनियादी पाठ्यक्रम के दौरान इन प्रोबेशनर्स ने कानून, जांच, फोरेंसिक, नेतृत्व और प्रबंधन, अपराधशास्त्र और सार्वजनिक व्यवस्था जैसे विभिन्न इनडोर और आउटडोर विषयों में प्रशिक्षण प्रदान किया है. आंतरिक सुरक्षा भी उनके विषयों का हिस्सा है.

तेलंगाना टुडे में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, 131 प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारियों में से 111 को तेलंगाना में आवंटित किया गया है. कुल IPS प्रोबेशनर्स में से 121 साल 2018 बैच के हैं, जबकि शेष 10 साल 2017 बैच के हैं.