PM Narendra Modi Birthday on September 17: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का जन्मदिवस 17 सितंबर को मनाया जाएगा और भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) उनके जन्मदिवस को खास बनाने की तैयारियों में जुट गई है. आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (Prime Minister Narendra Modi's Birthday) को ध्यान में रखते हुए बीजेपी 14 से 20 सितंबर तक 'सेवा सप्ताह' (Seva Saptah) का आयोजन करेगी. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार में बीजेपी के सांसदों से कहा है कि पीएम मोदी के जन्मदिवस को व्यापक तौर पर मनाया जाए और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए. बीजेपी ने सभी प्रदेश इकाइयों को इस बारे में निर्देश भी दिया है.
सेवा सप्ताह के दौरान बीजेपी देशभर में कई सामाजिक गतिविधियों को अंजाम देगी और पीएम मोदी के लंबे जीवन व अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करेगी. मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी ने पीएम मोदी के जन्मदिन को चिह्नित करने के लिए गरीबों में मास्क वितरण, रक्तदान और फल वितरण की योजना बनाई है. यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat Today: पीएम नरेंद्र मोदी आज कार्यक्रम मन की बात के जरिए 68वीं बार देश को करेंगे संबोधित
देखें ट्वीट-
Bharatiya Janata Party (BJP) to celebrate Prime Minister Narendra Modi's birthday on 17 September by observing 'Seva Saptah' from 14-20 September. (File pic) pic.twitter.com/1MCfxoHv12
— ANI (@ANI) August 30, 2020
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए मास्क वितरण, रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. सेवा सप्ताह के आयोजन के दौरान इन गतिविधियों द्वारा जनता की मदद की जाएगी और उन्हें सुरक्षित रहने का संदेश भी दिया जाएगा. इन सभी गतिविधियों को बूथ स्तर पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया जाएगा.