
Railway Ticket Booking New Rule: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. 1 जुलाई 2025 से रेलवे ने यात्रियों के लिए कई बड़े बदलाव लागू कर दिए हैं. इनमें किराया वृद्धि से लेकर तत्काल टिकट बुकिंग के नए नियम तक शामिल हैं. रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में दूसरी श्रेणी (Second Class) का किराया बढ़ाने का ऐलान किया है. यह बढ़ोतरी 2020 के बाद पहली बार की गई है. नॉन-AC कोच (General Class) में 1 पैसा प्रति किलोमीटर, AC क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी.
हालांकि, 500 किलोमीटर तक की दूरी तय करने वाले यात्रियों के लिए कोई किराया नहीं बढ़ाया गया है.
तत्काल टिकट बुकिंग हुई सख्त
अब IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप से Tatkal टिकट बुक करने के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है. 1 जुलाई से बिना आधार वेरीफिकेशन टिकट बुकिंग नहीं होगी. 15 जुलाई से Tatkal बुकिंग के समय OTP आधारित प्रमाणीकरण अनिवार्य हो जाएगा. इसका उद्देश्य फर्जी बुकिंग को रोकना और टिकटिंग प्रणाली को पारदर्शी बनाना है.
रिजर्वेशन चार्ट अब 8 घंटे पहले
अब ट्रेन के छूटने से 8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार किया जाएगा, जबकि पहले यह समय 4 घंटे था. इससे वेटिंग लिस्ट में फंसे यात्रियों को वैकल्पिक योजना बनाने के लिए ज्यादा समय मिलेगा. उदाहरण के लिए, अगर कोई ट्रेन सुबह 10 बजे रवाना होती है, तो उसका चार्ट रात 2 बजे ही तैयार हो जाएगा.
नया PRS सिस्टम दिसंबर तक
रेलवे दिसंबर 2025 तक एक नया Passenger Reservation System (PRS) लॉन्च करेगा. नया सिस्टम प्रति मिनट 1.5 लाख टिकट प्रोसेस कर सकेगा, जो अभी की तुलना में 5 गुना ज्यादा है. इसे CRIS (Centre for Railway Information Systems) द्वारा विकसित किया जा रहा है.
MST और लोकल ट्रेन यात्रियों को राहत
मासिक सीजन टिकट (MST) और उपनगरीय (लोकल) ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों पर यह बढ़ोतरी लागू नहीं होगी. इन श्रेणियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
'यात्रियों का अनुभव होगा बेहतर'
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साफ किया कि रेलवे का लक्ष्य टिकट बुकिंग को स्मार्ट, पारदर्शी और यात्रियों के अनुकूल बनाना है. यह सभी बदलाव इसी दिशा में किए गए हैं.