Fight in Gwalior: किराए को लेकर हुआ यात्री और चालक में विवाद, 5 रुपए के लिए यात्री ने ई रिक्शा चालक को दौड़ा दौड़ाकर पीटा, ग्वालियर की घटना (Watch Video)
Credit-(X,@lalluram_news)

ग्वालियर, मध्य प्रदेश: छोटी छोटी बातों को लेकर लोगों के बीच विवाद होते है और मारपीट भी होती है. मारपीट की घटनाएं ज्यादा सड़कों पर ही देखी जाती है. ऐसी ही एक घटना ग्वालियर से सामने आई है. जहांपर किराए को लेकर यात्री ने जमकर मारपीट की. इस घटना का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते है कि यात्री ई-रिक्शा चालक के पीछे दौड़ रहा है और जमकर बेरहमी से उसकी पिटाई कर रहा है.

ये भी सामने आया है की महज 5 रूपए के लिए इस यात्री ने रिक्शा चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया 'एक्स ' पर @lalluram_news नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा मानों ये किसी फिल्म का सीन है.ये भी पढ़े:VIDEO: मध्य प्रदेश में दबंगों के हौसले बुलंद! ग्वालियर में कोचिंग सेंटर में घुसकर मचाया उत्पात, जमकर स्टूडेंट्स को पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यात्री ने ई-रिक्शा चालक की कर दी पिटाई

पहले विवाद फिर मारपीट

ये घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के फुलबाग चौराहे की है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले किराए को लेकर विवाद हुआ और इसके बाद यात्री ने जमकर ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर दी. वीडियो में देख सकते है कि यात्री सड़क पर चालक के पीछे दौड़ता है और इसके बाद इसे पकड़ लेता है और इसके बाद इसके साथ मारपीट करता है.

ग्वालियर शहर में पहले भी खुलेआम मारपीट की घटनाएं आई है सामने

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पहले भी मारपीट की घटनाएं सामने आई है. बीच सड़क पर मारपीट के वीडियो भी वायरल हुए है. इस घटना के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया या नहीं, इसपर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.