PUBG Love Story: पब्जी खेलते-खेलते पाकिस्तानी महिला ने भारतीय युवक को दे बैठी थी दिल, भारत आने के बाद गिरफ्तार
(Photo Credit : Pxfuel)

PUBG Love Story: पब्जी गेम से शुरू हुए प्यार की दास्तान और फिर भारत में पनाह. पुलिस की पूछताछ में महिला ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस ने जब महिला से पूछताछ की तो बहुत सारे राज खुले. महिला की शादी 2014 में हुई थी. नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़ी सीमा गुलाम हैदर नाम की महिला पांचवी पास है और पब्जी खेलने में एक्सपर्ट है. मिली जानकारी के मुताबिक सीमा गुलाम हैदर का एक भाई पाकिस्तानी आर्मी में काम करता है. पुलिस इस मामले में बहुत सारे अलग-अलग एंगल पर भी जांच कर रही है। इस मामले की जानकारी अलग-अलग एजेंसियों को भी पत्र लिखकर दी गई है। जिससे एजेंसियां अपने हिसाब से पूरे मामले की जांच करें.

पुलिस ने एटीएस, आईबी समेत ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन को पत्र लिखे हैं. जिनके जरिए पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर के मिले डॉक्यूमेंट्स की जांच कराई जाएगी। सीमा गुलाम हैदर ने यूट्यूब पर कई वीडियो देखें। जिस पर भारत जाने का रास्ता दिखाया जा रहा था. उनको देखकर उसे समझ आया कि नेपाल ही सबसे आसान रास्ता है। जिसके जरिए आसानी से भारत पहुंच सकती है. यह भी पढ़े: PUBG Love Story: पाकिस्तानी महिला को पबजी खेलते-खेलते भारतीय युवक से हुआ प्यार, साथ रहने के लिए 4 बच्चों को लेकर इंडिया आई

पुलिस को सीमा के पास से 2 वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल फोन, 1 सिम, 1 टूटा हुआ मोबाइल फोन, 1 परिवार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, 4 जन्म प्रमाण पत्र, 1 मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, 3 आधार कार्ड, एक गर्वनमेंट ऑफ पाकिस्तान नेशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी, मिनिस्ट्री ऑफ इंटीरियर सूची, 6 पासपोर्ट, 5 वैक्सीनेशन कार्ड, 1 बस की टिकट (काठमांडू के पोखरा से दिल्ली, न्यू सृष्टि एसी डिलक्स) बरामद हुई है.

सीमा से मिले दस्तावेज की पुख्ता जांच की जा रही है। उसका मोबाइल भी फॉरेंसिक टीम के पास जांच के लिए भेजा गया है। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सीमा को बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया है। पबजी गेम खेलते-खेलते 2019 से सीमा और सचिन एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। उसके बाद इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के जरिए उनकी बात होती रही। पुलिस ने सीमा और सचिन के प्रेम कहानी को खंगालना शुरू किया तो उन्हें पता चला कि पाकिस्तानी महिला लॉकडाउन के दौरान पब्जी गेम के जरिए ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन से संपर्क में आई थी.

सीमा की शादी 2014 में गुलाम हैदर से हुई थी और उसके चार बच्चे हैं। उसका पति टाइल्स का कारीगर है और सऊदी अरब में काम कर रहा है। गुलाम हैदर 2019 में सऊदी चला गया था। भारत आने के बाद सीमा ग्रेटर नोएडा के कस्बा रबूपुरा में सचिन नाम के व्यक्ति के साथ अम्बेडकरनगर मोहल्ला में रह रही थी.

पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो कोतवाली रबूपुरा एवं स्वॉट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने बल्लभगढ़, हरियाणा से सीमा गुलाम हैदर, पत्नी गुलाम हैदर, पुत्री गुलाम रजा, निवासी मोहम्मदपुर रत्तोदेरो कर्णकारणी, पोस्ट/थाना जेखमाबाद, सिन्ध प्रान्त, पाकिस्तान, उसके चार बच्चों एवं सचिन पुत्र नेत्रपाल सिंह उर्फ नित्तर, निवासी मौ. मीणा ठाकुरान, कस्बा व थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया.

पूछताछ व अभिलेखों की जांच के दौरान पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर का अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर निवास करने और सचिन को विदेशी नागरिक को संरक्षण देने के मामले में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक सीमा की शादी गुलाम हैदर से फरवरी 2014 में हुई थी. सीमा गुलाम हैदर के अपने पति गुलाम हैदर से 4 बच्चे पैदा हुए.

सीमा की पब्जी खेलते समय वर्ष 2019 में सचिन से सोशल मीडिया पर मुलाकात हुई। सचिन, सीमा से इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर चैटिंग व कॉल के जरिए संपर्क करता था. दोनों में नजदीकियां बढ़ी तो मिलने का प्रयास किया गया। सीमा गुलाम हैदर पहली बार मार्च, 2023 में शारजाह होते हुए काठमांडू, नेपाल में सचिन से मिलने आई. वो सचिन के साथ काठमांडू के एक होटल में सात दिन रूकी थी. इसके बाद पाकिस्तान वापस चली गई थी। सीमा गुलाम हैदर पुनः नेपाल का टूरिस्ट वीजा लेकर अपने 4 बच्चों के साथ पहुंची। इसके बाद बस से नेपाल के जरिए दिल्ली पहुंची. वो अम्बेडकरनगर मोहल्ला में 13 मई 2023 से सचिन के साथ अवैध रूप से रह रही थी.