PUBG Love Story: पबजी खेलते हुए एक पाकिस्तानी महिला को भारतीय शख्स से प्यार हो गया, जिसके बाद वह अपने चार बच्चों के साथ कराची से भागकर भारत आ पहुंची.27 साल की सीमा हैदर पहले टूरिस्ट वीजा पर दुबई गई, वहां से काठमांडू पहुंची जिसके बाद उसने पोखरा से दिल्ली के लिए बस ली. महिला के पास भारत में दाखिल होने के वैध दस्तावेज नहीं थे. उसने किसी तरह से भारत में एंट्री की और दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी के पास जा पहुंची.
पाकिस्तान के कराची की सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के 22 साल के सचिन की दोस्ती साल 2020 में कोरोना महारानी के दौरान ऑनलाइन गेम पबजी खेलते हुए हुई थी. सचिन किराने की दुकान में काम करता है और ग्रेटर नोएडा में ही रहता है. यह भी पढ़े: PUBG खेलते-खेलते पाकिस्तानी महिला को भारतीय शख्स से हुआ प्यार, साथ रहने के लिए 4 बच्चे को लेकर इंडिया आई
प्यार के लिए सरहद पार पहुंची महिला
दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गई और महिला ने भारत आकर सचिन से शादी करने का फैसला किया. 27 मई को महिला कराची से अपने चार बच्चों के साथ भारत के लिए निकली और किसी तरह सचिन के पास ग्रेटर नोएडा आ पहुंची.
सीमा अपने चार बच्चों के साथ सचिन के साथ उसी के घर पर रहने लगी. जब सचिन ने महिला को शादी के लिए कहा तो दोनों ने इसपर राय लेने के लिए एक वकील से संपर्क किया. वकील ने जब देखा कि महिला और बच्चों के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट है और उनके पास भारत का वीजा नहीं है तो उसे शक हुआ और इसके बारे में पुलिस को सूचना दी.
पाकिस्तानी महिला का घरेलू हिंसा का दावा
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि सूचना मिली थी कि एक पाकिस्तानी महिला ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रह रही है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात पुलिस जब पहुंची तो सीमा और सचिन चारों बच्चों को लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने सीमा, सचिन और चारों बच्चों को हरियाणा के बल्लभगढ़ से हिरासत में ले लिया. सीमा के चारों बच्चे 10 साल से भी कम उम्र के हैं.
सीमा ने पुलिस पूछताछ में दावा किया है कि पाकिस्तान में उसके साथ घरेलू हिंसा की जाती थी.
पुलिस के मुताबिक सीमा ने बताया कि उसका पति उसे पीटता था और वह सऊदी अरब में काम करता है. सीमा ने यह भी बताया कि उसकी पति से चार साल से मुलाकात नहीं हुई है.
सीमा ने पुलिस को यह भी बताया कि वह अपने कराची के घर को बेचकर भारत आई ताकि वह सचिन से शादी कर पाए. मीडिया रिपोर्टों में यह भी कहा जा रहा है कि सचिन और सीमा की मुलाकात 8 मार्च 2023 को नेपाल के काठमांडू में हुई थी. जहां उन्होंने एक सप्ताह साथ बिताया था. सीमा पर्यटन वीजा पर नेपाल गई थी.
ग्रेटर नोएडा पुलिस का कहना है कि पाकिस्तानी महिला और सचिन से पूछताछ की जा रही है और जब पूछताछ पूरी हो जाएगी तो आगे की जानकारी साझा की जाएगी.
यूपी पुलिस ने महिला के बारे में पाकिस्तानी दूतावास को जानकारी दे दी है.
गेम खेलते हुए प्यार में पड़ी चुकी है एक और महिला
इसी साल जनवरी में एक ऐसा ही मामला सामने आया था. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पुलिस ने एक 19 वर्षीय पाकिस्तानी महिला को अपनी पहचान छुपाकर और अवैध रूप से शहर में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वह अपने भारतीय प्रेमी से मिलने के लिए नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी.
बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक इकरा जीवनी नाम की महिला पिछले साल भारत-नेपाल सीमा के रास्ते भारत में दाखिल हुई थी. महिला की मुलाकात ऑनलाइन गेमिंग के जरिए यूपी के एक व्यक्ति से हुई थी. यूपी के रहने वाले मुलायम सिंह और इकरा ने शादी कर ली थी और दोनों बेंगलुरु के बेल्लान्दूर इलाके में रह रहे थे.
महिला के बारे में खुफिया विभाग को तब पता चला जब वह पाकिस्तान में अपने परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रही थी. इकरा को बाद में एफआरआरओ के अधिकारियों को सौंप दिया गया, जिन्होंने उसे महिलाओं के लिए बने सरकारी आश्रय गृह में भेज दिया.