लखनऊ: पुलवामा हमलें को लेकर भारत और पाकिस्तान के मध्य तनाव बीच शुक्रवार को पाकिस्तानी सांसद रमेश कुमार वंकवानी (Ramesh Kumar Vankwani) ने कुंभ मेले (Kumbh Mela) में ना केवल शिरकत की बल्कि सरकार की जमकर तारीफ भी की है. भारत सरकार के निमंत्रण पर प्रयागराज पहुंचे वंकवानी पाकिस्तानी की सत्ता पर काबिज इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मेंबर हैं.
पाकिस्तानी संसद के सदस्य रमेश कुमार ने आज पवित्र संगम में डुबकी लगाई. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान पीटीआई सांसद ने सरकार की तारीफ में कसीदे भी पढ़े. कुमार ने बताया कि उन्हें भारत सरकार ने कुंभ में आने का न्योता भेजा था, जिसके लिए वह आभारी हैं. पाकिस्तानी सांसद ने कुंभ मेले की भी जमकर तारीफ की है.
कुमार ने कहा, 'मैं भारत सरकार को बधाई देना चाहता हूं कि इस साल कुंभ मेले का आयोजन इतने अनुशासित ढंग से हो रहा है. मैं पहले भी यहां कई बार आया हूं लेकिन यह पहली बार है कि मुझे सरकार द्वारा आमंत्रित किया गया है.'
Ramesh Kumar Vankwani, Member of Pakistan Parliament visits #KumbhMela2019 in Prayagraj: I want to congratulate the govt of India for the way Kumbh is being conducted this time with discipline. I have been here numerous times before but this time I have been called by the govt pic.twitter.com/xmKAEoabNa
— ANI UP (@ANINewsUP) February 22, 2019
पाकिस्तान में मौजूद हिंदू समुदाय के जाने-माने चेहरे है रमेश कुमार वंकवानी. वंकवानी पीटीआई उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़कर जीते है. उन्होंने 2002 में आरक्षित सीट से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की. 2013 में वे रिजर्व सीट से ही नेशनल असेंबली (एमएनए) के सदस्य भी बने. उन्हें पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) ने नॉमिनेट किया था. वंकवानी की बदौलत ही पाकिस्तान की संसद में हिन्दू मैरिज बिल पास हो सका. साथ ही उन्होंने हिन्दू लड़कियों के जबरन धर्मांतरण का खुलकर ना केवल विरोध किया बल्कि सरकार को भी कार्यवाई के लिए मजबूर किया.