Nashik Dwarka Junction: कुंभ मेले से पहले नासिक की सड़कें होंगी और चौड़ी, कलंबोली जंक्शन की तरह द्वारका जंक्शन भी होगा डेवलप
(Photo Credits File)

Nashik Dwarka Junction:  प्रयागराज के बाद अब महाराष्ट्र के नासिक में 2026 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. देश-विदेश से आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने नासिक के द्वारका जंक्शन को कलंबोली जंक्शन की तर्ज पर विकसित करने का निर्णय लिया है. यह जंक्शन मुंबई-आगरा और नासिक-पुणे राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ-साथ शहर की कई प्रमुख सड़कों को जोड़ता है.

द्वारका जैसा कलंबोली जंक्शन भी होगा डेवलप

 

कलंबोली जंक्शन, जो सायन-पनवेल हाईवे पर स्थित है, को वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और महाराष्ट्र राज्य अवसंरचना विकास निगम (MSIDC) द्वारा संयुक्त रूप से अपग्रेड किया जा रहा है। इस परियोजना में आठ फ्लाईओवर और दो अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है, जिससे यातायात व्यवस्था में सुधार और भीड़ नियंत्रण में मदद मिलेगी.

नागपुर बैठक में हुआ बड़ा फैसला

कुंभ मेले के दौरान ट्रैफिक को देखते हुए यह निर्णय नागपुर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. इस बैठक में तय किया गया कि नासिक की सभी प्रमुख सड़कों को चौड़ा और मजबूत किया जाएगा. बैठक में विधायक देवयानी फरांडे, NHAI और MSIDC के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

दो चरणों में पूरा होगा प्रोजेक्ट

 

विधायक फरांडे ने बताया कि यह परियोजना दो चरणों में पूरी की जाएगी. कार्य शुरू करने से पहले MSIDC द्वारा सर्वेक्षण किया जाएगा और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी. कुछ कार्य कुंभ मेले से पहले और कुछ इसके बाद पूरे होंगे.

जल्द ही फंड जारी होगा

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने आश्वासन दिया है कि आवश्यक निधि शीघ्र जारी की जाएगी. साथ ही, नासिक-त्रिंबक रोड को भी चार लेन से बढ़ाकर छह लेन किया जाएगा, जिससे यातायात अधिक सुगम हो सकेगा.