पाकिस्तान ने सीमा पर तनाव के चलते गुरुवार आधी रात तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें की रद्द
पाकिस्तानी फ्लाईट ( फोटो क्रेडिट - Wikimedia Commons )

भारत पाकिस्तान में तनाव की स्थिति बनी हुई है. वैसे शांति की पहल पाकिस्तान की तरफ से की जा रही है. लेकिन भारत आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान से बड़े एक्शन की उम्मीद कर रहा है. इसी बीच पाकिस्तान के कई राज्य हाई अलर्ट पर हैं. वहीं यहां के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र वाणिज्यिक उड़ानों के लिए गुरुवार की आधी रात तक बंद रहेगा. विमानन प्राधिकरण द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है.

बता दें कि सीएए ने ट्वीट कर कहा, "मौजूदा एनओटीएएम (नोटिस टू एयरमेन) 28 फरवरी को 2359 बजे तक लागू रहेगा इसलिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र इस समय तक बंद रहेगा. आगे किसी भी बदलाव की समय रहते जानकारी लेने के लिए अपनी एयरलाइन्स के साथ संपर्क में रहें. बुधवार को उड्डयन प्राधिकरण ने कहा था कि पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान का झूठ हुआ बेनकाब, सामने आई F-16 विमान की तस्वीर, भारत ने जावाबी कार्रवाई में किया था ढेर

बाद में एक ट्वीट में डॉन ने कहा था कि सीएए ने कहा है कि कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुरू करते हुए वाणिज्यिक उड़नों को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है. बाद में उस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया. हालांकि, गुरुवार को एक और ट्वीट में 'आंशिक बहाली' के कथन को वापस ले लिया गया और कहा गया कि हवाई क्षेत्र बंद है.

गौरतलब है कि बुधवार को प्रेस को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ये कहा कि इस कार्रवाई में भारत का भी एक मिग-21 विमान क्रैश हो गया है और भारतीय वायु सेना का एक पायलट लापता है. जिसके बाद पाकिस्तान ने 2 भारतीय पायलटों के अपने कब्जे में होने की बात कही थी. हालांकि पाक का यह दावा भी उस की तरह खोखला निकला. बाद में खुद पाकिस्तान ने एक भारतीय पायलट के कब्जे में होने की बात की.  (इनपुट - आईएएनएस )

एडवाइजरी: हम अपने पाठकों से अनुरोध करते हैं कि वे किसी भी खबर के निष्कर्ष पर पहुंचने या सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित करने से पहले भारत सरकार की ओर से आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा करें.